बरेली: बकरीद(bakrid) को लेकर जिले में एक तरफ जहां बकरा खरीदारों की होड़ मची है तो वहीं जिले में बकरा खदीर को लेकर विवाद का मामला भी सामने आया है. जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बकरा खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्ष एक ही बकरे को खरीदने के लिए आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दी गई. जिससे एक अधेड़ को गोली लग गई, घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट है, सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मुन्ने खां में सोमवार की देर रात बकरे की खरीद के लिए कुछ लोग आए थे रहे थे, तभी एक बकरे की खरीद के लिए दुकानदार से मोलभाव करने लगे, इसी बीच कुछ अन्य लोग भी बकरा खरीदने के लिए आए और उसी बकरे को खरीदने की बात करने लगे. एक ही बकरे को दो पक्षों के द्वारा खरीदने के दौरान उनमें बहस होनी शुरू हो गयी. बहस होते होते नौबत हाथापाई तक आ गई. इसी बीच कुछ युवकों ने 50 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें-बकरीद पर प्रतिबंधित जानवरों की न हो कुर्बानी, एक जगह एकत्रित न हों 50 से अधिक लोग: योगी
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे बकरे को खरीदने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. विवाद बढ़ने पर जमकर लात घूंसे चले और फिर किसी ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति मोहम्मद आरिफ को गोली लग गई. गोली लगने वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है और स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है.