बरेली: जिले में कोरोना के दो नए संक्रमित मिलने के बाद ब्रह्मपुरा इलाके के करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे इलाके को सील करने के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है.
ब्रह्मपुरा इलाके के करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को किया सील
जिले में दो दिन पहले हजियापुर निवासी 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक के परिजनों की सैंपलिंग ली जा रही थी. इसी बीच मृतक के साढू और उसकी मां में संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों ही संक्रमित ब्रह्मपुरा इलाके के रहने वाले हैं. नए मरीज मिलने के बाद प्रेमनगर थाना क्षेत्र में आने वाले ब्रह्मपुरा को सील कर दिया गया है. पूरे इलाके में कुल 40 एंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं. हर पॉइंट पर 2 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
सील इलाके के लिए जारी किया पास
सील इलाके के लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम ने सब्जी विक्रेता और अन्य खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए लोगों को चिन्हित किया है. उन्हें पास मुहैया करा दिया गया है, जिससे वो सील किए गए इलाके में घर-घर जरूरी समान मुहैया कराएंगे.
इससे पहले हजियापुर को पहले ही सील किया जा चुका है. हजियापुर में कुल 30 एंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं. साथ ही शाहबाजबपुर को सील किया गया है, जोकि देहात क्षेत्र में आता है.