बरेली : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. आज इज़्ज़तनगर में बदमाशों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वह भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सुबह इज़्ज़तनगर थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अबरार के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसके एक और साथी शकील को भी गिरफ्तार कर लिया है. अबरार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों बदमाशों के पास से एक तमंचा 12 बोर मय 2 खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस व एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस और एक डिस्कवर मोटर साइकिल बिना नंबर बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ : दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
8 अप्रैल को भी पुलिस पिकेट पर की थी फायरिंग : पुलिस ने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने 8 अप्रैल को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में ही पिकेट ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे सिपाही श्यामसुंदर पर फायरिंग की थी. श्यामसुंदर के पैरों में गोली के छर्रे लगे थे. इसके बाद ये दोनों बदमाश वहीं अपना मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गए थे. उस दिन इन दोनों के साथ इनके कई और भी साथी थे. इसके अलावा बिक्री चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को भी इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस तभी से इनकी तलाश में जुटी हुई थी. अब इनके फरार साथियों के बारे में भी जानकारी मिल गई हैं जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप