ETV Bharat / state

बरेली: मछली पकड़ते समय नदी में डूबे बहनोई-साले

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मछली पकड़ने के दौरान साले-बहनोई नदी के गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाने की वजह से साला नदी में डूब गया. हालांकि ग्रामीणों ने बहनोई को बचा लिया है. वहीं गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है.

युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण.
युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:36 AM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गोरा हेमराजपुर घाट पर मछली पकड़ रहे साले-बहनोई रामगंगा नदी में डूब गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बहनोई को बाहर निकाल लिया, जबकि साला रामगंगा में डूब गया. किशोर के नदी में डूबने की सूचना पर परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. देर रात तक ग्रामीण गोताखोरों की टीम के साथ किशोर को नदी में खोजते रहे.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात रामगंगा नदी में किसी फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी आ गया. केमिकल युक्त काले पानी से रामगंगा की मछलियां मरकर उतराने लगीं. वहीं रविवार की सुबह रामगंगा में मछलियां उतराने की सूचना आसपास के गांवों में फैल गई. कई गांवों के दर्जनों लोग हेमराजपुर के पास रामगंगा नदी में घुसकर मछलियां पकड़ने लगे. इसी क्रम में गांव बहरोली के अवनीश कुमार अपने बहनोई अर्जुन सागर के साथ हेमराजपुर में मछली पकड़ने गए.

मछलियां पकड़ते समय साले-बहनोई ठोकरों के पास गहरे पानी में चले गए. इसके बाद दोनों गहरे पानी में डूब गए. मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने डंडे की सहायता से अर्जुन सागर को नदी से निकाल लिया. वहीं एक युवक ने डूब रहे अवनीश कुमार के बाल पानी में देखे. वह उसे निकालने के लिए नदी में कूद गया. अवनीश कुमार (16) निवासी बहरोली गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बहरोली के प्रधानपति अशोक मोहन गंगवार को दी.

सूचना मिलने पर प्रधानपति किशोर के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे. रामगंगा पर बहरोली, हेमराजपुर, गोरा लोकनाथपुर के सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीण गांव के गोताखोरों के साथ रामगंगा में डूबे अवनीश को खोज रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और भाजपा नेता राजीव गंगवार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीएम को दी.

इसे भी पढ़ें- 'किसकी मां ने पिलाया है इतना दूध, जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके': चंपत राय

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गोरा हेमराजपुर घाट पर मछली पकड़ रहे साले-बहनोई रामगंगा नदी में डूब गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बहनोई को बाहर निकाल लिया, जबकि साला रामगंगा में डूब गया. किशोर के नदी में डूबने की सूचना पर परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. देर रात तक ग्रामीण गोताखोरों की टीम के साथ किशोर को नदी में खोजते रहे.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात रामगंगा नदी में किसी फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी आ गया. केमिकल युक्त काले पानी से रामगंगा की मछलियां मरकर उतराने लगीं. वहीं रविवार की सुबह रामगंगा में मछलियां उतराने की सूचना आसपास के गांवों में फैल गई. कई गांवों के दर्जनों लोग हेमराजपुर के पास रामगंगा नदी में घुसकर मछलियां पकड़ने लगे. इसी क्रम में गांव बहरोली के अवनीश कुमार अपने बहनोई अर्जुन सागर के साथ हेमराजपुर में मछली पकड़ने गए.

मछलियां पकड़ते समय साले-बहनोई ठोकरों के पास गहरे पानी में चले गए. इसके बाद दोनों गहरे पानी में डूब गए. मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने डंडे की सहायता से अर्जुन सागर को नदी से निकाल लिया. वहीं एक युवक ने डूब रहे अवनीश कुमार के बाल पानी में देखे. वह उसे निकालने के लिए नदी में कूद गया. अवनीश कुमार (16) निवासी बहरोली गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बहरोली के प्रधानपति अशोक मोहन गंगवार को दी.

सूचना मिलने पर प्रधानपति किशोर के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे. रामगंगा पर बहरोली, हेमराजपुर, गोरा लोकनाथपुर के सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीण गांव के गोताखोरों के साथ रामगंगा में डूबे अवनीश को खोज रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस और भाजपा नेता राजीव गंगवार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीएम को दी.

इसे भी पढ़ें- 'किसकी मां ने पिलाया है इतना दूध, जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके': चंपत राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.