ETV Bharat / state

बरेली: इसलिए भाई-भतीजे ने की थी महिला दारोगा की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार

बरेली पुलिस लाइन में महिला दारोगा की हुई हत्या के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है. दारोगा रीना कुमारी की हत्या उसके सगे भाई और भतीजे ने की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बरेली पुलिस लाइन स्थित क्वाटर में दो दिन पहले महिला दारोगा रीना कुमारी का शव बरामद हुआ था.

बरेली पुलिस लाइन से दारोगा रीना कुमारी का शव बरामद हुआ था.
author img

By

Published : May 31, 2019, 2:54 PM IST

बरेली : पुलिस लाइन स्थित क्वाटर से महिला दारोगा रीना कुमारी का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया था. एसएसपी मुनिराज ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम की निगरानी में तफ्तीश के लिए टीम बनाई थी. पुलिस ने 2 दिन में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दारोगा हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
  • रीना के भाई विपिन ने बेटे और दो भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
  • 27 मई की शाम सात बजे चारों आरोपी बस से बरेली पहुंचे और करीब 9:30 बजे दारोगा रीना कुमारी की हत्या कर वापस लौट गए.
  • आरोपी भाई के मुताबिक रीना ने करीब साढ़े पांच करोड़ कीमत की 52 बीघा जमीन पिता को धोखा देकर अपने नाम करा ली थी. इसी वजह से मजबूर होकर उसे मार दिया.

पिता ने अपने बेटों के नाम वसीयत की थी. इसी बीच पिता बीमार हुए तो इलाज के बहाने रीना उन्हें अपने साथ ले गई. फिर उसने रामपुर की शाहबाद तहसील के रजिस्टार की मदद से पूरी जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली थी. इसलिए मजबूर होकर रीना की हत्या करना पड़ी.

-विपिन, आरोपी भाई

रीना कुमारी का पति से शादी के 2 साल बाद ही तलाक हो गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके इकलौते बेटे को सौंप दिया. ननिहाल वाले अंतिम संस्कार गांव में करना चाहते थे, लेकिन रीना के पुत्र ने इनकार कर दिया. दोनों भाड़े के हत्यारे फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

बरेली : पुलिस लाइन स्थित क्वाटर से महिला दारोगा रीना कुमारी का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया था. एसएसपी मुनिराज ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम की निगरानी में तफ्तीश के लिए टीम बनाई थी. पुलिस ने 2 दिन में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दारोगा हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
  • रीना के भाई विपिन ने बेटे और दो भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
  • 27 मई की शाम सात बजे चारों आरोपी बस से बरेली पहुंचे और करीब 9:30 बजे दारोगा रीना कुमारी की हत्या कर वापस लौट गए.
  • आरोपी भाई के मुताबिक रीना ने करीब साढ़े पांच करोड़ कीमत की 52 बीघा जमीन पिता को धोखा देकर अपने नाम करा ली थी. इसी वजह से मजबूर होकर उसे मार दिया.

पिता ने अपने बेटों के नाम वसीयत की थी. इसी बीच पिता बीमार हुए तो इलाज के बहाने रीना उन्हें अपने साथ ले गई. फिर उसने रामपुर की शाहबाद तहसील के रजिस्टार की मदद से पूरी जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली थी. इसलिए मजबूर होकर रीना की हत्या करना पड़ी.

-विपिन, आरोपी भाई

रीना कुमारी का पति से शादी के 2 साल बाद ही तलाक हो गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके इकलौते बेटे को सौंप दिया. ननिहाल वाले अंतिम संस्कार गांव में करना चाहते थे, लेकिन रीना के पुत्र ने इनकार कर दिया. दोनों भाड़े के हत्यारे फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

Intro:बरेली पुलिस लाइन में महिला दरोगा की हुई हत्या के पीछे जमीन का विवाद ही सामने आया है।दरोगा रीना कुमारी की हत्या उसके सगे भाई और भतीजे ने की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। रीना के भाई ने उसकी हत्या के लिए दो भाड़े के हत्यारे भी बुलाई थे। पुलिस ने दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया है।


Body:बरेली पुलिस लाइन स्थित क्वाटर में 2 दिन पहले महिला दरोगा रीना कुमारी का शब रात 12:00 बजे बरामद हुआ था। अति सुरक्षित मानी जाने वाली पुलिस लाइन में महिला दरोगा की हत्या से विभाग में हड़कंप मच गया था।एसएसपी मुनिराज ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम की निगरानी में तफ्तीश के लिए टीम बनाई थी। पुलिस ने 2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रीना के भाई विपिन ने बेटे और दो भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। 27 मई की शाम 7:00 बजे यह चारों लोग बस से बरेली पहुंचे थे और करीब 9:30 बजे हत्या करके लौट गए थे। आरोपी भाई ने बताया कि रीना ने करीब साढ़े पांच करोड़ कीमत की 52 बीघा जमीन पिता को धोखा देकर अपने नाम करा ली थी। उसके बाद उसकी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी इसी वजह से मजबूर होकर उसे मार दिया।
आरोपी विपिन ने बताया कि रीना कुमारी उसकी छोटी बहन थी उसके प्रेम विवाह करने के बाद पिता ने दहेज के तौर पर करीब 10 बीघा जमीन उसके नाम कर दी थी। करीब 42 बीघा उनके पास बची थी। पिता ने अपने बेटों के नाम इस की वसीयत की थी। इसी बीच पिता बीमार हुए तो इलाज के बहाने रीना उन्हें अपने साथ ले गई फिर उसने रामपुर की शाहबाद तहसील के रजिस्टार की मदद से पूरी जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली। पिता की मृत्यु के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई।.. रीना के पास उसकी नौकरी थी लेकिन उसके जीवन यापन जरिया सिर्फ जमीन थी बहुत समझाने पर भी जब रीना नहीं मानी तो दिल पर पत्थर रखकर उसका काम तमाम कर दिया।
एसपी सिंह ने बताया कि दोनों भाड़े के हत्यारे फरार हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Conclusion:रीना कुमारी का पति से शादी के 2 साल बाद ही तलाक हो गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सब उसके इकलौते बेटे को सौंप दिया। ननिहाल वाले अंतिम संस्कार गांव में करना चाहते थे। लेकिन रीना के पुत्र ने इंकार कर दिया।

बाइट--अभिननदं सिंह एसपी सिटी
बाइट...विपिन (आरोपी भाई)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.