बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर गांव में घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गई दो लड़कियां घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे घर पोतने के लिए ताल से मिट्टी लेने गए थे, उसी दौरान भारी मात्रा में मिट्टी बच्चों के ऊपर गिर गई, जिससे दो बच्चियां उसके नीचे दब गईं.
चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे किसान रूप चन्द्र, हीरालाल दौड़ पड़े. वहीं सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़. करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद मिट्टी में दबे लोगों को निकाला गया. इस घटना में समा और समीन दो बहनें घायल हो गईं. दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः-बरेली में बना सबसे लंबा सेनेटरी पैड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
समीन की हालत गंभीर
घटना में घायल हुई दोनों बेटियां उस्मान शाह की हैं. समीन की 17 वर्ष और समा की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि समीन को ज्यादा चोटें आई हैं, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.