बरेलीः दोस्त की शादी से लौट रहे कार सवार पांच लोगों को फरीदपुर के पास नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
पीछे से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर-
जानकारी के मुताबिक बरेली शहर के गुलाबनगर के फैजान, संजय नगर के अजय, रहपुरा फरीदाबाद के हसरत और तहसीन, प्रेम नगर के धीरज दिवाकर सोमवार को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए भगवांतापुर गांव गए थे. वापस आते समय जैसे ही इनकी कार फरीदपुर के बायपास के ओवरब्रिज से निकली पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
अस्पताल में भी एक की मौत-
हादसा होते ही मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को किनारे लगवाया और घटनास्थल से हसरत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं गम्भीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है लेकिन अस्पताल में भी एक की मौत हो गयी. दरअसल फरीदपुर हाईवे ब्रिज टूटा होने के कारण ट्रैफिक वन वे है. जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
इसे भी पढ़ेंः- बरेलीः गर्भवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में दिया बेटे को जन्म
हादसा फरीदपुर के पास बीसलपुर में हुआ था. सभी कार सवार एक शादी से लौट रहे थे. एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को रौंद दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक की अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक समेत फरार हो गया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. संसार सिंह, एसपी, ग्रामीण