बरेलीः जिले में दलित छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. मामला 31 मई का है जब छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गई थी कि तभी आधा दर्जन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित छात्रा ने शनिवार को थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत की थी.
क्या थी घटना
31 मई को इंटर की दलित छात्रा अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ स्कूटी से जब भगवानपुर धीमरी गांव की तरफ घूमने गई थी कि तभी आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद उसके दोस्त और उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं छात्रा का आरोप है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया. लोक लाज के डर से उसने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की थी. घटना के बाद घर में डरी सहमी छात्रा को देख उसके परिजनों ने उससे पूछताछ की, तब उसने अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां की. इसके बाद 5 जून को छात्रा ने आधा दर्जन दरिंदों के खिलाफ बरेली के इज़्ज़तनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने की धरपकड़
पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज मुकदमा दर्ज करने के बाद उनकी धरपकड़ शुरू कर दी थी. गैंगरेप के आरोपियों में से पुलिस ने मुठभेड़ में 22 वर्षीय विशाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कलापुर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान विशाल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी 23 वर्षीय अनुज पटेल को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में घायल विशाल पटेल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस उसके बाकी चार साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !
ये बोले अधिकारी
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा की तहरीर पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. तलाश के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी विशाल पटेल के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस कांबिंग में गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.