बरेली : बरेली जंक्शन पर 17 नवंबर को डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान आर्मी का जवान सोनू सिंह ट्रेन के नीचे आ गया. हादसे में उसके दोनों पैर कट गए थे. गुरुवार को फौजी ने दम तोड़ दिया (army personal died in Bareilly). आरोप है कि बोगी में मौजूद टीटीई कूपन बोरा ने चढ़ने के दौरान नोकझोंक के बाद फौजी सोनू कुमार सिंह को धक्का दे दिया था. घटना के बाद बरेली के जीआरपी थाने में 17 नवंबर को ही टीटीई कूपन बोरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 326 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि फौजी सोनू कुमार सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद टीटीई के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR against TTE Kupan Bora) में धाराओं को बढ़ाया जाएगा. वारदात के बाद आरोपी टीटीई फरार है. जीआरपी के अनुसार, उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है.
बरेली जंक्शन पर टीटीई के धक्के के कारण चलती ट्रेन के नीचे आए आर्मी के जवान सोनू कुमार सिंह की बुधवार को मौत हो गई. इस घटना में दोनों पैर गंवाने के बाद सोनू आर्मी अस्पताल में 8 दिनों तक मौत से लड़ते रहे. सोनू के परिजनों ने सरकार और रेलवे से न्याय की गुहार लगाई है. वारदात के 8 दिन बाद भी जीआरपी के हाथ अभी भी खाली हैं. जीआरपी फौजी को चलती ट्रेन से धक्का देने के आरोपी टीटीई तक नहीं पहुंच पाई है.
आरोप है टीटीई कूपन बोरा के धक्का देने से फौजी सोनू सिंह गिर गया था. चश्मदीदों ने तब जीआरपी को बताया कि 17 नवंबर को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बरेली रेलवे जंक्शन पहुंची. जब ट्रेन चलने लगी, तो एक फौजी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान ट्रेन में मौजूद टीटीई ने उसे चढ़ने नहीं दिया और उसी बात पर झगड़ा हो गया. आरोप है कि तभी टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को धक्का दे दिया. फौजी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए.
आरोपी टीटीई कूपन बोरा लुंबिनी रेल मंडल के तहत असम के गुवाहाटी में तैनात है. घटना के बाद से अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार है. बरेली जीआरपी अभी तक उसका कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है. बरेली जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी टीटीई के खिलाफ 17 नवंबर को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं को बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि आरोपी टीटीई को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. आरोपी टीटीई की छुट्टी लेकर फरार है और जल्द ही उस को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें : बरेली में TT द्वारा ट्रेन से फौजी को धक्का देने का CCTV VIRAL