ETV Bharat / state

बिहार जा रहे नाबालिग भाई-बहन को टीटीई ने ट्रेन रुकवाकर नीचे उतारा, अब हुआ सस्पेंड - नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

दिल्ली से बिहार जा रहे भाई-बहन को टीटीई ने बरेली नॉन स्टॉप ट्रेन को रुकवा कर नीचे उतार दिया. मामले की शिकायत के बाद टीटीई को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

etv bharat
बरेली जंक्शन
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:40 PM IST

बरेलीः जिले में टीटीई की दबंगई का एक मामला सामने आया है. टीटीई ने अपनी दबंगई के चलते 9 अप्रैल को दिल्ली से बिहार जा रहे भाई-बहन को बरेली नॉन स्टॉप ट्रेन को रुकवा कर नीचे उतार दिया. बच्चों के घर न पहुंचने के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. पिता ने इस मामले की जानकारी रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाई. इसके बाद आनन-फानन में लापरवाह टीटीई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है.

बता दें कि 9 अप्रैल रविवार को नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में खगड़िया (बिहार) जाने के लिए सवार हुए थे. आरक्षित बोगी में सवार 15 वर्षीय बालक सुनील के पास सामान्य टिकट था, जबकि उसकी 6 वर्षीय बहन के पास टिकट नहीं था. टीटीई ने मुरादाबाद में आरपीएफ थाने में जाकर बच्चों पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन बच्चों के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और बच्चे दोबारा ट्रेन में जाकर बैठ गए.

इसके बाद बरेली रेलवे जंक्शन पर टीटीई धनंजय सिंह ने गाड़ी को इमरजेंसी बताकर रुकवा दिया और दोनों नाबालिग भाई-बहन को नीचे उतार दिया. बरेली स्टेशन पर बच्चे मदद के लिए इधर-उधर रोत-बिलखते घूमते रहे. अंत में थक हारकर प्लेटफार्म पर ही सो गए. वहीं, इस दौरान एक अन्य टीटीई ने दोनों बच्चों की मदद की. उसने पूरे मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचाई. साथ ही इस मामले सुनील ने पूरी जानकरी अपने पिता को रात में फोन के जरिए दी.

जानकारी मिलते ही माता-पिता ने रेल मदद एप पर बच्चों के गायब होने की सूचना दी. जांच कराने पर रेलवे को पूरे मामले की जानकारी हुई. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि इस मामले में मुरादाबाद के टीटीई धनंजय सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं, बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. टीटीई धनंजय सिंह पर पूर्व में भी कुछ आरोप लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

पढ़ेंः गोरखपुर में टीटीई ने मिलकर इंजीनियर यात्री को पीटा, वीडियो वायरल

बरेलीः जिले में टीटीई की दबंगई का एक मामला सामने आया है. टीटीई ने अपनी दबंगई के चलते 9 अप्रैल को दिल्ली से बिहार जा रहे भाई-बहन को बरेली नॉन स्टॉप ट्रेन को रुकवा कर नीचे उतार दिया. बच्चों के घर न पहुंचने के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. पिता ने इस मामले की जानकारी रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाई. इसके बाद आनन-फानन में लापरवाह टीटीई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है.

बता दें कि 9 अप्रैल रविवार को नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में खगड़िया (बिहार) जाने के लिए सवार हुए थे. आरक्षित बोगी में सवार 15 वर्षीय बालक सुनील के पास सामान्य टिकट था, जबकि उसकी 6 वर्षीय बहन के पास टिकट नहीं था. टीटीई ने मुरादाबाद में आरपीएफ थाने में जाकर बच्चों पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन बच्चों के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और बच्चे दोबारा ट्रेन में जाकर बैठ गए.

इसके बाद बरेली रेलवे जंक्शन पर टीटीई धनंजय सिंह ने गाड़ी को इमरजेंसी बताकर रुकवा दिया और दोनों नाबालिग भाई-बहन को नीचे उतार दिया. बरेली स्टेशन पर बच्चे मदद के लिए इधर-उधर रोत-बिलखते घूमते रहे. अंत में थक हारकर प्लेटफार्म पर ही सो गए. वहीं, इस दौरान एक अन्य टीटीई ने दोनों बच्चों की मदद की. उसने पूरे मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचाई. साथ ही इस मामले सुनील ने पूरी जानकरी अपने पिता को रात में फोन के जरिए दी.

जानकारी मिलते ही माता-पिता ने रेल मदद एप पर बच्चों के गायब होने की सूचना दी. जांच कराने पर रेलवे को पूरे मामले की जानकारी हुई. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि इस मामले में मुरादाबाद के टीटीई धनंजय सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं, बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. टीटीई धनंजय सिंह पर पूर्व में भी कुछ आरोप लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

पढ़ेंः गोरखपुर में टीटीई ने मिलकर इंजीनियर यात्री को पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.