बरेली: जिले के पश्चिमी नेशनल हाइवे पर धनेटा फाटक के पास सेब से भरा ट्रक पलट गया. इससे ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए. पुलिस और राहगीरों ने केविन का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. रोड पर ट्रक पलटने से दिल्ली से लखनऊ जाने वाला मार्ग दो घंटे बाधित रहा. पुलिस ने क्रेन से ट्रक को सड़क से हटाकर सिंगल लाइन निकलने का रास्ता खोलकर बाधित मार्ग शुरू करा दिया है.
कश्मीर से सेब लेकर लखनऊ जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार, ट्रक कश्मीर से सेब लेकर लखनऊ जा रहा था. ट्रक सुबह पांच बजे धनेटा फाटक के पास जैसे ही पहुंचा तो ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. ड्राइवर दलजीत निवासी पंजाब और कंडक्टर निवासी बंगाल दोनो केबिन में फंसकर घायल हो गए. गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ी के शीशे तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला. ड्राइबर ने सेब मालिक और ट्रक मालिक को सूचना कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव रेप कांड: कार हादसे मामले में CBI आज दिल्ली में दाखिल करेगी चार्जशीट