ETV Bharat / state

बरेली में ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत - Horrific road accident in Bareilly

बरेली में ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. जिसे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा
ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:13 PM IST

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी के थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर औंध गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूटी सवार दंपत्ति को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया. जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ट्रक दंपति को रौंदते हुए बाइक फंसाते हुए ले गया. बाइक ट्रक के बीच में फंस गई थी. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक का नंबर पुलिस को बताया गया है, जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है. जेब में रखे आईडी प्रूफ के आधार पर मृतक की पहचान रामपुर की तहसील मिलक के कपड़ा व्यापारी सुरेंद्र गंगवार(56) और उनकी पत्नी सरिता गंगवार (52) के रूप में हुई है. दोनों पति-पत्नी शनिवार को स्कूटी से दवा लेने बरेली जा रहे थे. पुलिस की सूचना पर दंपति के परिजन बरेली के लिए रवाना हो गए हैं.

फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया गया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी के थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर औंध गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूटी सवार दंपत्ति को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया. जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ट्रक दंपति को रौंदते हुए बाइक फंसाते हुए ले गया. बाइक ट्रक के बीच में फंस गई थी. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक का नंबर पुलिस को बताया गया है, जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है. जेब में रखे आईडी प्रूफ के आधार पर मृतक की पहचान रामपुर की तहसील मिलक के कपड़ा व्यापारी सुरेंद्र गंगवार(56) और उनकी पत्नी सरिता गंगवार (52) के रूप में हुई है. दोनों पति-पत्नी शनिवार को स्कूटी से दवा लेने बरेली जा रहे थे. पुलिस की सूचना पर दंपति के परिजन बरेली के लिए रवाना हो गए हैं.

फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया गया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, देर रात तक इलाके में हुआ तांडव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.