ETV Bharat / state

बरेली: नए रोस्टर से व्यापारी परेशान, प्रशासन से की 'इच्छा मृत्यु' की मांग

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला प्रशासन ने सप्ताह में केवल 2 दिन ही बाजार लगाने की अनुमति दी है. इस बात पर आक्रोश जताते हुए व्यापारियों ने जिलाधिकारी से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

प्रशासन से की 'इच्छा मृत्यु' की मांग.
नए रोस्टर से व्यापारी परेशान.

बरेली: जिला प्रशासन के फैसले से आहत व्यापारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. बदले हुए रोस्टर के मुताबिक सप्ताह में केवल दो दिन ही दुकानें खोली जाएंगी, जिससे व्यापारी बेहद आक्रोशित हैं. कुतुबखाना बाजार के व्यापारियों का कहना है कि वह भुखमरी की कगार पर हैं.

प्रशासन के फैसले से नाखुश व्यापारी
लॉकडाउन की वजह से पूरा व्यापार चौपट हो चुका है. व्यापारी भुखमरी की कगार पर हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने सप्ताह में केवल दो ही दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इन व्यापारियों का कहना है कि रोजाना करोड़ों का व्यापार होता था, लेकिन अब हालात बद से बदतर हो गए हैं. तीन महीने के लॉकडाउन के बाद व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.

व्यापारियों के पास न तो अपने स्टाफ को देने के लिए पैसा हैं और न ही बिजली का बिल व टैक्स देने के लिए बजट है. बावजूद इसके योगी सरकार के आदेश के बाद व्यापारी खुश थे. सरकार का आदेश था कि सप्ताह में 5 दिन बाजार खोले जाएंगे, लेकिन बरेली जिलाधिकारी ने नए रोस्टर के अनुसार 5 दिन के बजाय केवल 2 ही दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इससे पूरी तरह व्यापार खत्म हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन या तो रोस्टर बदले या फिर व्यापारियों को इच्छा मृत्यु दे दे.

व्यापारियों का कहना है कि अब रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं, जिसमें लोग खूब खरीददारी करते हैं. व्यापारियों को साल भर का इंतजार पड़ता है, लेकिन जब सप्ताह में दो दिन ही बाजार खुलेंगे तो फिर लोगोंं का परिवार कैसे चलेगा.

बरेली: जिला प्रशासन के फैसले से आहत व्यापारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. बदले हुए रोस्टर के मुताबिक सप्ताह में केवल दो दिन ही दुकानें खोली जाएंगी, जिससे व्यापारी बेहद आक्रोशित हैं. कुतुबखाना बाजार के व्यापारियों का कहना है कि वह भुखमरी की कगार पर हैं.

प्रशासन के फैसले से नाखुश व्यापारी
लॉकडाउन की वजह से पूरा व्यापार चौपट हो चुका है. व्यापारी भुखमरी की कगार पर हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन ने सप्ताह में केवल दो ही दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इन व्यापारियों का कहना है कि रोजाना करोड़ों का व्यापार होता था, लेकिन अब हालात बद से बदतर हो गए हैं. तीन महीने के लॉकडाउन के बाद व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.

व्यापारियों के पास न तो अपने स्टाफ को देने के लिए पैसा हैं और न ही बिजली का बिल व टैक्स देने के लिए बजट है. बावजूद इसके योगी सरकार के आदेश के बाद व्यापारी खुश थे. सरकार का आदेश था कि सप्ताह में 5 दिन बाजार खोले जाएंगे, लेकिन बरेली जिलाधिकारी ने नए रोस्टर के अनुसार 5 दिन के बजाय केवल 2 ही दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इससे पूरी तरह व्यापार खत्म हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन या तो रोस्टर बदले या फिर व्यापारियों को इच्छा मृत्यु दे दे.

व्यापारियों का कहना है कि अब रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं, जिसमें लोग खूब खरीददारी करते हैं. व्यापारियों को साल भर का इंतजार पड़ता है, लेकिन जब सप्ताह में दो दिन ही बाजार खुलेंगे तो फिर लोगोंं का परिवार कैसे चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.