बरेली : लोकतंत्र के महापर्व का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग से लेकर बरेली प्रशासन तक सभी विभाग चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में रविवार को ईटीवी ने जिले के मतदाता जागरूकता अभियान के सह प्रभारी अवनीश यादव से खास बात की. अवनीश यादव ने बताया कि इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने को काफी प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पिछली बार जिले में वोट प्रतिशत काफी कम था. इस बार इसको बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. यादव ने आगे बताया कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जिले में काफी प्रोग्राम कराए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार दिव्यांगों को भी पोलिंग बूथ तक लाने के लिए पूरे जिले में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी संदर्भ में कई सहायता समूह रैली निकाली जा रही हैं.
स्वीप अभियान के सह प्रभारी ने बताया कि पूरे जिले में नए मतदाताओं को लुभाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके लिए कैलेंडर बनाया गया है, जिसमें सभी कामों के लिए अधिकारी भी लगे हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर लोग मतदान के दिन घर से बाहर नहीं निकलते. उनको पोलिंग बूथ तक लाने के लिए कई समूह नुक्कड़ नाटक भी कर रहे हैं. महिलाओं के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. अवनीश यादव ने बताया कि इस बार महिलाओं को बूथ तक लाने के लिए पिंक बूथ बनाए जाएंगे. इस बूथ पर सभी कार्यकर्ता महिलाएं ही होंगी.