ETV Bharat / state

नशे के माफिया की कर रहे थे मदद, एक दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड - बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी

रविवार को बरेली में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड (Three policemen suspended in Bareilly) कर दिये गये. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन का आदेश जारी किया.

Etv Bharat
बरेली में तीन पुलिसकर्मी Three policemen suspended in Bareilly बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी Bareilly SSP Prabhakar Chowdhary
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:40 AM IST

Updated : May 29, 2023, 8:02 AM IST

बरेली: रविवार को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने एनडीपीएस के माफिया से सांठगांठ कर उसकी सहायता करने के मामले में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित (Three policemen suspended in Bareilly) कर दिया. तीनों पुलिसकर्मी माफिया से दोस्ती कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहायता पहुंचा रहे थे.

भुता थाने में तैनात एक दरोगा अपसार मियां और भुता थाने का ही चालक सिपाही सुरेंद्र सिंह के साथ एलआईयू का सिपाही रजबुल हुसैन को निलंबित किया गया है. यह तीनों पुलिसकर्मी माफिया के लगातार संपर्क में थे और उसे सहायता कर रहे थे. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को एक माफिया से दोस्ती कर उसे कानूनी सहायता पहुंचाने के आरोप में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.


मादक पदार्थों की तस्करी करने का है माफिया: बरेली के भुता थाने में 16 दिसंबर 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें साकिर, नसीम, कल्लू उर्फ शाहिद, सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नई बस्ती कस्बा के रहने वाले कल्लू उर्फ शाहिद माफिया के रूप में रजिस्टर्ड हुआ था और उसके बाद उसकी लगभग 9 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त भी किया गया था. ये संपत्ति उसने मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से बनाई थी.

बरेली पुलिस में माफिया के रूप में रजिस्टर्ड आरोपी कल्लू उर्फ शाहिद के होने के बावजूद बरेली के भुता थाने में तैनात दरोगा अपसार मियां ने माफिया से दोस्ती कर उसके भांजे से लगातार संपर्क में रहा और गिरफ्तारी करने का प्रयास भी नहीं किया. इतना ही नहीं लगातार पुलिस की कार्रवाई की माफिया के भांजे के माध्यम से सांठगांठ कर उसको जानकारी भी देता रहा. इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने भुता थाने के दरोगा अफसर मियां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इसके अलावा भुता थाने में ही तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि नशे का धंधा करने वाले माफिया कल्लू उर्फ शाहिद से लगातार संपर्क में था और थाने स्तर से होने वाली कार्रवाई की उसको जानकारी निरंतर देता रहता था और सांठगांठ कर उसे लाभ पहुंचा ने का काम करता था. इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी (Bareilly SSP Prabhakar Chowdhary) ने तत्काल सिपाही सुरेंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया. इसके साथ-साथ बरेली एलआईयू में तैनात सिपाही रजबुल हुसैन को भी माफिया कल्लू उत्साहित से दोस्ती कर उसे संपर्क में रहने और पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने एलआईयू के सिपाही रजबुल हुसैन को भी निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP MLC By-elections: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव आज

बरेली: रविवार को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने एनडीपीएस के माफिया से सांठगांठ कर उसकी सहायता करने के मामले में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित (Three policemen suspended in Bareilly) कर दिया. तीनों पुलिसकर्मी माफिया से दोस्ती कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहायता पहुंचा रहे थे.

भुता थाने में तैनात एक दरोगा अपसार मियां और भुता थाने का ही चालक सिपाही सुरेंद्र सिंह के साथ एलआईयू का सिपाही रजबुल हुसैन को निलंबित किया गया है. यह तीनों पुलिसकर्मी माफिया के लगातार संपर्क में थे और उसे सहायता कर रहे थे. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को एक माफिया से दोस्ती कर उसे कानूनी सहायता पहुंचाने के आरोप में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.


मादक पदार्थों की तस्करी करने का है माफिया: बरेली के भुता थाने में 16 दिसंबर 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें साकिर, नसीम, कल्लू उर्फ शाहिद, सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नई बस्ती कस्बा के रहने वाले कल्लू उर्फ शाहिद माफिया के रूप में रजिस्टर्ड हुआ था और उसके बाद उसकी लगभग 9 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त भी किया गया था. ये संपत्ति उसने मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से बनाई थी.

बरेली पुलिस में माफिया के रूप में रजिस्टर्ड आरोपी कल्लू उर्फ शाहिद के होने के बावजूद बरेली के भुता थाने में तैनात दरोगा अपसार मियां ने माफिया से दोस्ती कर उसके भांजे से लगातार संपर्क में रहा और गिरफ्तारी करने का प्रयास भी नहीं किया. इतना ही नहीं लगातार पुलिस की कार्रवाई की माफिया के भांजे के माध्यम से सांठगांठ कर उसको जानकारी भी देता रहा. इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने भुता थाने के दरोगा अफसर मियां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इसके अलावा भुता थाने में ही तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि नशे का धंधा करने वाले माफिया कल्लू उर्फ शाहिद से लगातार संपर्क में था और थाने स्तर से होने वाली कार्रवाई की उसको जानकारी निरंतर देता रहता था और सांठगांठ कर उसे लाभ पहुंचा ने का काम करता था. इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी (Bareilly SSP Prabhakar Chowdhary) ने तत्काल सिपाही सुरेंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया. इसके साथ-साथ बरेली एलआईयू में तैनात सिपाही रजबुल हुसैन को भी माफिया कल्लू उत्साहित से दोस्ती कर उसे संपर्क में रहने और पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने एलआईयू के सिपाही रजबुल हुसैन को भी निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP MLC By-elections: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव आज

Last Updated : May 29, 2023, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.