बरेली: नगर पचांयत देवरनियां के गांव मुडिया जागीर में एक सप्ताह में एक ही घर में तीन लोगों की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार एक सप्ताह से बुखार आने पर भाजपा कार्यकर्ता कमल गंगवार की तबीयत अचानक गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. उसके तीन दिन बाद कमल के भाई कौशल गंगवार का आकस्मिक निधन हो गया. कमल गंगवार भोजीपुरा विधानसभा में भाजपा के आईटी संयोजक थे और पार्टी संगठन में वे अपने व्यवहार व कर्मठता के लिए जाने जाते थे.
कस्बा देवरनियां में शोक की लहर
भाजपा कार्यकर्ता कमल गंगवार और उनके छोटे भाई कौशल गंगवार देवरनियां में पब्लिक स्कूल चलाते थे. उनके पिता हरपाल एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे. सोमवार को उनका भी निधन हो गया, जिन्हें काफी लम्बे समय से सांस की बीमारी थी. एक परिवार में एक हफ्ते में तीन लोगों की मौत पूरे कस्बे में शोक की लहर है.
इन लोगों ने व्यक्त की संवेदना
कस्बा के सर्वेश कश्यप, छेदालाल गंगवार, कुलदीप बाबू, आकाश गंगवार, सुरेश कुमार प्रजापति, मनोज गंगवार, रामवीर प्रजापति, मनोज कुशवाहा, पूर्व चेरमैन कैसर अंसारी, चेरमैन प्रतिनिधि हसनैन रजा खां, लल्ला उर्फ मुस्तफा, सुशील कुमार गंगवार, राजू गंगवार, दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की.