ETV Bharat / state

महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार - बरेली में तीन लुटेरे गिरफ्तार

बरेली में महिलाओं से लूटपाट करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी लुटेरे सूनसान इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे.

महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:17 PM IST

बरेली : महिलाओं से लूटपाट करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपी अधिकतर सूनसान इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे. आरोपी चलती बाइक से महिलाओं के गले से चेन झपटकर भाग जाते थे. लूटपाट करने वाले बदमाश काफी शातिर हैं, ये असली-नकली आभूषणों की पहचान करने के बाद ही महिलाओं को निशाना बनाते थे.

बता दें कि 9 अगस्त को मॉर्निंग वॉक पर निकली मंजू द्विवेदी की बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन लूट ली थी. घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा गया माल और वारदात में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है.

जानकारी देते एसपी


बरेली नगर के पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों लुटेरे अलग-अलग 2 गैंग के शातिर लुटेरे हैं. यह लुटेरे सूनसान इलाकों व मॉर्निंग वॉक के समय बाहर जाने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. लुटेरे महिलाओं के गले की चेन व अन्य आभूषण लूटकर भाग जाते थे. बरेली पुलिस ने महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले गैंग के शिवकुमार, आमिर और अरसान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से 34,000 रुपये नकद और काफी मात्रा में लूटे हुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. लुटेरों के पास से घटना में इस्तेमाल की गईं 2 बाइक भी बरामद कीं हैं. तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इनका एक साथी शेर सिंह अभी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.

इसे पढ़ें- थाली लेकर रोने लगा सिपाही, कहा- मिल रही सूखी रोटी और पानी वाली दाल, देखें VIDEO

बरेली : महिलाओं से लूटपाट करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपी अधिकतर सूनसान इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे. आरोपी चलती बाइक से महिलाओं के गले से चेन झपटकर भाग जाते थे. लूटपाट करने वाले बदमाश काफी शातिर हैं, ये असली-नकली आभूषणों की पहचान करने के बाद ही महिलाओं को निशाना बनाते थे.

बता दें कि 9 अगस्त को मॉर्निंग वॉक पर निकली मंजू द्विवेदी की बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन लूट ली थी. घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा गया माल और वारदात में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है.

जानकारी देते एसपी


बरेली नगर के पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों लुटेरे अलग-अलग 2 गैंग के शातिर लुटेरे हैं. यह लुटेरे सूनसान इलाकों व मॉर्निंग वॉक के समय बाहर जाने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. लुटेरे महिलाओं के गले की चेन व अन्य आभूषण लूटकर भाग जाते थे. बरेली पुलिस ने महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले गैंग के शिवकुमार, आमिर और अरसान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से 34,000 रुपये नकद और काफी मात्रा में लूटे हुए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. लुटेरों के पास से घटना में इस्तेमाल की गईं 2 बाइक भी बरामद कीं हैं. तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. इनका एक साथी शेर सिंह अभी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.

इसे पढ़ें- थाली लेकर रोने लगा सिपाही, कहा- मिल रही सूखी रोटी और पानी वाली दाल, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.