बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र की वेस्ट एंड कॉलोनी में भगवान त्रिपुरारी नाथ का मंदिर बना है. यहां आसपास के भक्तगण आकर पूजा अर्चना करते हैं. बीती रात अज्ञात चोरों ने इस मंदिर को अपना निशाना बना दिया. चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर माता रानी के सोने की नथनी और माथे का टीका चुरा ले गए. इतना ही नहीं मंदिर में रखे दो दान पात्रों को भी चोर लेकर फरार हो गए.
लगभग 18 साल पुराना है मंदिर
सीबीगंज की वेस्ट एंड कॉलोनी में बना मंदिर लगभग 18 साल पुराना है. इस कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने आपस में मिल बांटकर इस मंदिर को बनवाया है. इस मंदिर में अधिकतर कॉलोनी के लोग ही पूजा अर्चना करते हैं. कुछ आसपास के रहने वाले लोग भी भगवान के दर्शन करने आते हैं.
सीबीगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले भी पिंकसिटी कॉलोनी में जनरल स्टोर की दुकान में चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे पैसे और सामान चोरी कर लिया था. वहीं रविवार और सोमवार की रात को घुरा राघवपुर के सरकारी स्कूल में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. स्कूल में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. घटनाओं में सीबीगंज थाने की पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.