ETV Bharat / state

बरेलीः कोरोना के चलते स्मार्ट सिटी की रफ्तार हुई धीमी - development work in bareilly

बरेली में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर असर पड़ रहा है. कोरोना के चलते विकास कार्य रुके हुए हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत ने बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द से खास बातचीत की है.

स्मार्ट सिटी की रफ्तार हुई धीमी
स्मार्ट सिटी की रफ्तार हुई धीमी
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:04 AM IST

बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर असर पड़ रहा है. कोरोना के चलते विकास कार्य रुके हुए हैं. कई प्रोजेक्ट्स की रफ्तार सुस्त हो गई है. ईटीवी भारत ने बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द से एक्सक्लुसिव बातचीत की...

कई प्रोजेक्ट्स पर कोरोना का दिख रहा असर
शहर में कई फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. अधिकारी मानते हैं कि अगले वर्ष तक बरेली की सूरत बदल जाएगी, लेकिन शहरवासियों को अभी निर्माण कार्यों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी से बातचीत करते नगर आयुक्त

क्या कहा नगर आयुक्त ने?
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम प्रांगण में नवीन बहुमंजिला बिल्डिंग तैयार की जा रही है. इसके लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर(आईसीसीसी) के लिए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. 1 हजार स्थानों को सीसीटीवी के लिए चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में 21 ट्रैफिक जंक्शन पर ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने को पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी नगर निगम सितंबर माह तक लगा लेगा.

'कोरोना ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को किया प्रभावित'
नगर आयुक्त ने बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक, शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. पिछले वर्ष भी कोरोना की वजह से कई प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा करने में काफी दिक्कत हुईं. हालांकि कोविड नियमों और सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए शहर की दिशा-दशा को बदलने के तहत कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बरेली: खाने की प्लेट को लेकर चले चाकू, युवक की हत्या

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए रोडमैप तैयार

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए मेजर रोड प्रोजेक्ट के तहत शहर के चौकी चौराहा से गांधी उद्यान और गांधी उद्यान से शामतगंज फ्लाईओवर तक सड़कों का जीर्णोद्धार के लिए रूपरेखा बनाई गई है. कुछ स्थानों को चिन्हित कर शहर में पेयजल पार्किंग की व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. अभिषेक आनन्द मानते हैं कि दूसरी वेव में काफी दिक्कतें आई हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में बरेली को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था.

बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर असर पड़ रहा है. कोरोना के चलते विकास कार्य रुके हुए हैं. कई प्रोजेक्ट्स की रफ्तार सुस्त हो गई है. ईटीवी भारत ने बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द से एक्सक्लुसिव बातचीत की...

कई प्रोजेक्ट्स पर कोरोना का दिख रहा असर
शहर में कई फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. अधिकारी मानते हैं कि अगले वर्ष तक बरेली की सूरत बदल जाएगी, लेकिन शहरवासियों को अभी निर्माण कार्यों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी से बातचीत करते नगर आयुक्त

क्या कहा नगर आयुक्त ने?
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम प्रांगण में नवीन बहुमंजिला बिल्डिंग तैयार की जा रही है. इसके लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर(आईसीसीसी) के लिए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. 1 हजार स्थानों को सीसीटीवी के लिए चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में 21 ट्रैफिक जंक्शन पर ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने को पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी नगर निगम सितंबर माह तक लगा लेगा.

'कोरोना ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को किया प्रभावित'
नगर आयुक्त ने बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक, शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. पिछले वर्ष भी कोरोना की वजह से कई प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा करने में काफी दिक्कत हुईं. हालांकि कोविड नियमों और सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए शहर की दिशा-दशा को बदलने के तहत कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बरेली: खाने की प्लेट को लेकर चले चाकू, युवक की हत्या

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए रोडमैप तैयार

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए मेजर रोड प्रोजेक्ट के तहत शहर के चौकी चौराहा से गांधी उद्यान और गांधी उद्यान से शामतगंज फ्लाईओवर तक सड़कों का जीर्णोद्धार के लिए रूपरेखा बनाई गई है. कुछ स्थानों को चिन्हित कर शहर में पेयजल पार्किंग की व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. अभिषेक आनन्द मानते हैं कि दूसरी वेव में काफी दिक्कतें आई हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में बरेली को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.