बरेलीः मीरगंज के प्राथमिक स्कूल में टीचर द्वारा छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है. छात्रा की मां ने टीचर के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि टीचर ने उनकी बेटी को बुरी तरह से पीटा है. इससे उसके हाथों पर निशान बन गए हैं.
पढ़ें- असंगठित श्रमिकों के लिए आज भी प्रासंगिक हैं गांधी
कक्षा पांच की है छात्रा
- मीरगंज के प्राथमिक स्कूल का मामला है.
- यहां पढ़ने वाली कक्षा पांच की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है.
- छात्रा की मां ने टीचर पर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को बुरी तरह से पीटा है.
- मां ने बताया कि उनकी बेटी कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रही है.
- पुलिस ने टीचर के खिलाफ मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
- वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी.