बरेली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर सीएम योगी और पार्टी को बधाई दी और सीएम योगी आदित्यनाथ जी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी जैसे नेता दोबारा नहीं मिल सकते. इसके साथ उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं, उनका कहना है कि पार्टी देशहित में निरंतर कार्यरत है.
योगीराज में शिक्षा स्तर सुधरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने इन तीन सालों में हर क्षेत्र में काम किया है. पिछली सरकारों में सरकारी स्कूल बदहाली का शिकार थे, लेकिन योगी सरकार में बच्चों को समय से ड्रेस, जूते और किताबें मुहैया कराईं है. भाजपा की सरकार में सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर में भी सुधार हुआ है.
हर नागरिक को मिल रहीं सुविधाएं
इस दौरान स्वतंत्र देव यूपी की पिछली सरकारों पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि यूपी की पिछली सरकारों में सिर्फ भष्टाचार और जनता के अधिकारों का हनन हुआ है. यही वजह है कि प्रदेश की जनता ने कभी भी इन सरकारों को स्वीकार नहीं किया, जनता सिर्फ एक सरकार को हटाने के लिए दूसरी सरकार को सत्ता सौंपती रही. आज योगीराज में प्रदेश के हर नागरिक को हर तरह की सुविधाएं मिल रही हैं.
प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जनता को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब सरकार की योजनाएं जमीन पर नजर आ रही हैं. कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार ने गरीब कन्याओं का विवाह कराया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंच रही हैं. पिछली सरकारों ने किसानों पर कर्ज का बोझ लाद दिया था. योगी सरकार ने इन तीन सालों में किसानों को कर्ज से राहत दिलाई है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कोरोना को घोषित किया महामारी
सीएए के नाम पर हिंसा नहीं बर्दाश्त
इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर यूपी में हुई हिंसा की निंदा की. उन्होंने कहा कि विरोध करना देश के हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन विरोध के नाम किसी भी प्रकार की हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएए के विरोध के नाम पर जिन लोगों ने सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उन उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विपक्ष जनता को कर रहा गुमराह
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लोग सीएए के बारे में जानकारी हासिल किए बिना ही सड़कों पर उतर गए. अगर वह लोग इस कानून के बारे में पढ़ेगें तो उन्हें पता चलेगा कि इस कानून से देश के किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं है. विपक्ष इन लोगों को बरलगाने का काम कर रहा है, जिससे ये लोग सड़कों पर हैं. लेकिन विरोध के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा कतई बर्ताश्त नहीं की जाएगी.