बरेली: यूक्रेन में युद्ध के बाद बिगड़े हालात में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में बरेली में कल देर शाम एक छात्र की घर वापसी हुई. वहीं, बेटे के घर वापसी के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों ने मिठाईयां बांट अपनी खुशी का इजहार किया. बता दें कि छात्र कृष्णकांत प्रसाद एमबीबीएस 4th ईयर का का छात्रा है, जो यूक्रेन में बिगड़े हालात के बाद भारत सरकार की मदद से घर वापसी कर सका है.
वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यूक्रेन से लौटे छात्र कृष्णकांत ने वहां के हालात को बयां करते हुए बताया कि वहां हर ओर लोग खौफजदा है.
छात्र ने बताया कि बीते 26 फरवरी को रोमानिया बॉर्डर पर जब वह वतन वापसी के लिए पहुंचा तो वहां काफी भीड़ थी और देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी तरह से बस में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचा और फिर सोमवार की देर शाम अपने घर पहुंच सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप