ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी कोचिंग संचालक के समर्थन में थाने पहुंचे छात्र-छात्राएं, जमकर काटा हंगामा

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 8:11 AM IST

बरेली के फरीदपुर में दो दिन पहले एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले टीचर पर 11वीं की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसके बाद आरोपी शिक्षक के समर्थन में कुछ स्कूलों के छात्र-छात्राएं उतर आए तो दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के समर्थन में एबीवीपी के कार्यकर्ता आ गए. इसको लेकर सोमवार को फरीदपुर थाने में जबर्दस्त हंगामा हुआ.

Bareilly  Bareilly latest news  etv bharat up news  छात्र-छात्राओं ने काटा हंगामा  छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी  आरोपी कोचिंग संचालक  Students reached the police station  support of the coaching operator  accused of molesting in Bareilly  जमकर काटा हंगामा  बरेली के फरीदपुर  छात्रा से छेड़छाड़ का मामला
Bareilly Bareilly latest news etv bharat up news छात्र-छात्राओं ने काटा हंगामा छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी आरोपी कोचिंग संचालक Students reached the police station support of the coaching operator accused of molesting in Bareilly जमकर काटा हंगामा बरेली के फरीदपुर छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

बरेली: बरेली के फरीदपुर में दो दिन पहले एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले टीचर पर 11वीं की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसके बाद आरोपी शिक्षक के समर्थन में कुछ स्कूलों के छात्र-छात्राएं उतर आए तो दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के समर्थन में एबीवीपी के कार्यकर्ता आ गए. इसको लेकर सोमवार को फरीदपुर थाने में जबर्दस्त हंगामा हुआ. हांलाकि, किसी तरह से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया. बीते शनिवार को 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में छात्रा के परिजनों ने कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल भेज दिया. अब इस मामले में तूल पकड़ता जा रहा है.

आरोपी टीचर फरीदपुर के ही एक प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं. आरोपी टीचर के जेल जाने के बाद उसके समर्थन में निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं फरीदपुर थाने पहुंच गए और आरोपी टीचर को असद को निर्दोष बताने लगे. इधर, पीड़ित छात्रा के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र उतर आए और वो भी फरीदपुर थाने पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक बरेली के फरीदपुर में एवीबीपी के छात्र नेताओं को आरोपी टीचर के समर्थन में कुछ लोगों के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वो लोग भी पीड़िता के समर्थक भी थाने पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ में सवा लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल

फरीदपुर थाना प्रभारी आर राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कोचिंग संचालक के समर्थन में कुछ छात्र-छात्राएं थाने आ गए थे. इसकी सूचना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से एवीबीपी के छात्र नेता भी थाने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तूतू-मैंमैं वाली स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. हालांकि आरोपी को पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: बरेली के फरीदपुर में दो दिन पहले एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले टीचर पर 11वीं की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसके बाद आरोपी शिक्षक के समर्थन में कुछ स्कूलों के छात्र-छात्राएं उतर आए तो दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के समर्थन में एबीवीपी के कार्यकर्ता आ गए. इसको लेकर सोमवार को फरीदपुर थाने में जबर्दस्त हंगामा हुआ. हांलाकि, किसी तरह से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया. बीते शनिवार को 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में छात्रा के परिजनों ने कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल भेज दिया. अब इस मामले में तूल पकड़ता जा रहा है.

आरोपी टीचर फरीदपुर के ही एक प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं. आरोपी टीचर के जेल जाने के बाद उसके समर्थन में निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं फरीदपुर थाने पहुंच गए और आरोपी टीचर को असद को निर्दोष बताने लगे. इधर, पीड़ित छात्रा के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र उतर आए और वो भी फरीदपुर थाने पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक बरेली के फरीदपुर में एवीबीपी के छात्र नेताओं को आरोपी टीचर के समर्थन में कुछ लोगों के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वो लोग भी पीड़िता के समर्थक भी थाने पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ में सवा लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल

फरीदपुर थाना प्रभारी आर राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कोचिंग संचालक के समर्थन में कुछ छात्र-छात्राएं थाने आ गए थे. इसकी सूचना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से एवीबीपी के छात्र नेता भी थाने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तूतू-मैंमैं वाली स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. हालांकि आरोपी को पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.