बरेली: जिले के बारादरी थाने की पुलिस ने एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है. जो खुद बीएड करने की तैयारी कर रहा है लेकिन, दूसरे छात्र छात्राओं से पैसा लेकर बीएएमएस की परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चला रहा था.
बरेली के एमजेपी रुहेलखंड विश्विद्यालय में बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को एग्जाम में पास करने के साथ साथ परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर छात्र छात्राओं से हजारों की ठगी की जा रही थी. इसकी जानकारी जब यूनिवर्सिटी प्रशासन को हुई तो 7 सितंबर 2023 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
इसे भी पढे़-Mirzapur News: नकली शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार: बीएएमएस की परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्र छात्राओं से ठगी करने के मामले में सोमवार को छात्रों की शिकायत पर एक आरोपी महिपाल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आया महिपाल बीए करने के बाद बीएड में एडमिशन की तौयरी कर रहा था. आरोपी बरेली में रहकर भोलेभाले छात्र छात्राओं को अपने जाल में फंसाकर परीक्षा में पास कराने के नाम पर मोटा पैसा ले रहा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है, जो महिपाल के साथ मिलकर छात्रों के साथ ठगी का काम कर रहे थे.
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रण की तरफ से एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें एक आरोपी छात्र महिपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है की गैंग में और कौन-कौन शामिल है और कितने छात्रों को इन्होंने अपने जाल में फंसा कर ठगी की है.
यह भी पढ़े-फर्जी IPS बनकर नौकरी के नाम पर ठगे 8 लाख रुपये, FIR दर्ज