बरेली: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद के इंतजाम किये हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई.
- पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की गुजारिश की, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे.
- एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल और कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
- एसएसपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: किशोरी के साथ दुष्कर्म फिर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आज हमने यह अभियान शहर के विभिन्न हिस्से जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और कई जगहों पर चलाया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. संदिग्ध वाहनों की भी जांच की गई.
- शैलेंद्र कुमार पांडे, एसएसपी