बरेली: पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए लोगों को अब थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. एसएसपी ने पासपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए एम पासपोर्ट ऐप का उद्धाटन किया है. इसके साथ ही जिले के सभी थानों में मोबाइल टेबलेट दिया है. इस मोबाइल टेबलेट के माध्यम से पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पेपर लेस व्यवस्था होगी और लोगों का समय भी बचेगा.
पासपोर्ट वेरिफिकेशन होगा पेपरलेस
- शुक्रवार को पुलिस लाइन की सभागार में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एम पासपोर्ट ऐप का उद्घाटन किया.
- एसएसपी ने सभी थानों के दारोगाओं को मोबाइल टेबलेट दिए.
- इस मोबाइल टेब से पासपोर्ट वेरिफिकेशन पेपरलेस हो सकेगा.
- इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी और उनका समय बचेगा.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर में mPassport एप्लीकेशन का उद्घाटन, पासपोर्ट जांच में नहीं लगेंगे 21 दिन
लोगों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन में थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे. फाइल एक जगह से दूसरी जगह जाती थी, जिसमे काफी समय लगता था. इस एम पासपोर्ट वेरिफिकेशन ऐप से लोगों का समय बचेगा और पेपरलेस वेरिफिकेशन होगा. अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन इलेक्ट्रॉनिक फार्म में होगा. इस ऐप के माध्यम से एक बेतरीन व्यवस्था उपलब्ध होगी.
- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी