बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बरेली जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि बरेली के बहेड़ी में एक और शिक्षक की संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिक्षक की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि संपत्ति विवाद में बेटे ने ही कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर बहेडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
बरेली के बहेडी तहसील के गांव महादेवपुर गांव के रहने वाले शिक्षक प्रदीप सिंह का शव बुधवार को मिला था. सूचना पर पहुंची बहरी पुलिस को शिक्षक की हत्या का शक हुआ तो पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला कि शिक्षक प्रदीप सिंह कि सिर में गोली लगने से मौत हुई है. उन्हें पीछे से किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी.
थाना बहेडी पुलिस के मुताबिक मामले में शिक्षक के बेटे की भूमिका संदिग्ध मानते हुए बेटे गजानन सिंह को पुलिस हिरासत में लिया गया. जहां बेटे ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया. बेटे ने बताया कि संपत्ति विवाद में उसने अपने पिता के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिये पिता के सिर में चोट लगने की बात बताते हुए मृत अवस्था में पाए जाने की तहरीर पुलिस को दी थी. जबकि उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने से मौत की वजह आई है.
एसएसपी रोहित सजवान ने बताया थाना बहेडी को सूचना मिली की महादेवपुरम के एक घर में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेजा गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृतक के सिर में गोली लगने से मौत होना पाया गया है. छानबीन करने से पता चला कि मृतक के बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है
इसे भी पढे़ं- बरेली में हुए हॉरर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, पिता समेत 5 गिरफ्तार