बरेली: जनपद में बाइक सवार 5 बदमाशों ने सिपाही पर फायरिंग कर दी. हमले में घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इज्जत नगर थाना क्षेत्र में लालपुर चौक की घटना है. पुलिस मामला दर्जकर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लालपुर चौक के पास दो पुलिसकर्मी नाइट पिकेट ड्यूटी पर थे. तभी दो बाइक पर सवार 5 बदमाशों को दोनों सिपाहियों ने रोका. आरोपियों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली सिपाही श्याम सुंदर के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. घायल को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने सिपाही को खतरे से बाहर बताया है.
Ambulance Case: वांछित चल रहा मुख्तार गैंग का अंतिम आरोपी भी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस के हाथ आरोपियों की बाइक लग गई. वहीं, पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले में अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2 बाइक पर सवार 5 लोगों ने सिपाहियों पर फायरिंग कर दी थी. दोनों पुलिसकर्मी नाइट ड्यूटी पर तैनात थे. पुलिस अधीक्षक ने मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप