बरेली : लोकसभा चुनाव2019 की तैयारियां चरम पर हैं. निर्वाचन आयोग से लेकर जिला और पुलिस प्रशासन हलकान है. इसे लेकर जिले के डीआईजी राजेश पांडेय ने काफी तैयारी की है. बताया गया है कि इसबार चुनावों में काउंटर स्नाइपर भी तैनात किए जाएंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान होंगे तैनात
डीआईजी राजेश पांडेय ने बताया कि इस बार सुरक्षा के खास प्रबंध किये गए हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी हालात से निपटने के लिए मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं. इस मामले को लेकर डीजीपी ने सभी जिलों को लेटर भेजा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा. जहां पुलिस फोर्स की कमी है उसके लिए दूसरे चरण के बाद पूर्ति की जाएगी.
क्या होते हैं स्नाइपर
स्नाइपर राइफल ऐसा हथियार है जो करीब दो किमी की दूरी से भी निशाना लगा सकती है. स्नाइपर में एक लांग बैरल रायफल होती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह रात में भी टारगेट को आसानी से भेद सकती है. स्नाइपर के लिए कुछ विशेष प्रभाव भी मायने रखते हैं. जब यह इस्तेमाल किए जाते हैं तो हवा, रोशनी और बारिश का विशेष ख्याल रखा जाता है.
पुलिस के पास हाईटेक सिस्टम की कमी
पुलिस को जारी किए गए लेटर में हाईटेक सिस्टम को लेकर चिंता जताई गई है, क्योंकि प्रदेश पुलिस के पास कुछ सिस्टम नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए केवल डिमांड करने पर स्नाइपर उपलब्ध कराए जाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्नाइपर की डिमांड करने के लिए केवल तीन दिनों का समय है. सभी अधिकारियों को इस बारे में बता दिया गया है. आपात स्थिति में सुरक्षा की मांग पर यह स्नाइपर भेजे जाएंगे. केवल विशेष हालातों में इनको तैनात किया जाएगा.