बरेली: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 24 लाख रुपये की अफीम के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई प्रदेशों में मादक पदार्थों की तस्करी किया करते थे.
पुलिस ने अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार
- पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर नरियावल चौराहे पर चेकिंग कर रही थी.
- तभी भारत और गोपाल नामक दो लोगों को पुलिस ने रोका.
- पुलिस ने दोनों के पास से 3 किलो से अधिक अफीम बरामद की है.
- पुलिस के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 लाख रुपये बताई जा रही है.
- पकड़े गए दोनों तस्करों में भारत बरेली का रहने वाला है, जबकि गोपाल मुंडा झारखण्ड का निवासी है.
ये लोग झारखंड से अफीम लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में फुटकर में बेचते थे. ये लोग हर चक्कर में 8 से 10 लाख रुपये कमा लेते थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी
इसे भी पढ़ें - आगरा: पुलिस और छात्रोंं में भिड़ंत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज