बरेली: जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. आरटीओ कार्यालय में कोरोना के एंटीजन टेस्टिंग के दौरान 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया. सभी लोग अलग-अलग कार्यों से आरटीओ के दफ्तर आए हुए थे. एहतियात के तौर पर वहां कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- वायरस का खतरा बढ़ा, अब पांच हजार केंद्रों पर होगा टीकाकरण
RTO दफ्तर में कोरोना की पुष्टि
बरेली में सोमवार को RTO दफ्तर में कोरोना के 6 मरीज पाए गए. उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर एंटीजन किट के जरिए कोरोना की टेस्टिंग की जा रही थी. अलग-अलग स्थानों से अपने लाइसेंस व अन्य वाहन संबंधित कार्यों से दफ्तर पहुंचे लोगों की जांच की जा रही थी. 6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
RTO एडमिनिस्ट्रेशन आरपी सिंह ने ईटीवी को बताया कि तमाम तरह के एहतियात यहां बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने निजी कार्यों से संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे 6 लोगों में एंटीजन टेस्ट के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है. उस स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. शासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है.
सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग स्थानों पर लगातार कोरोना की जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल वैन के साथ आरटीओ दफ्तर पहुंची. जांच के दौरान 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.