बरेली: जनपद के नबाबगंज कस्बे से रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां रक्षाबंधन से दो दिन पहले बहन ने प्रेमी संग मिलकर भाई की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका प्रेमी अभी फरार है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.
जानें पूरा मामला
मामला नजारा नबाबगंज कस्बे का है. यहां बहन ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पांच साल के भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि परिजनों की अनुपस्थिति में भाई ने बहन को उसके प्रेमी संग देख लिया था. इससे परेशान होकर बहन ने भाई की हत्या कर दी. वहीं परिजनों के पूछने पर भाई के छत से गिरकर मरने की बात कह दी.
इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार (दफना) कर दिया. घटना के दो दिन बाद परिजनों को किसी तरह मामले की जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बहन को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रेमी की तलाश जारी है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेमी की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.