ETV Bharat / state

श्रद्धा के हत्यारे आफताब के करो 500 टुकड़े, मुस्लिमों से मोहब्बत न करें हिंदू लड़कियां, साध्वी प्राची बोलीं - मुस्लिमों से मोहब्बत न करें हिंदू लड़कियां

बरेली पहुंची साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi in Bareilly) ने दिल्ली की चर्चित श्रद्धा मर्डर केस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हिंदू लड़कियां मुस्लिमों से मोहब्बत न करें. वहीं, आफताब ने जहां श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं. उसके 500 करो.

500 टुकड़े करो
500 टुकड़े करो
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 6:40 PM IST

बरेलीः जनपद में शनिवार को पहुंची विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि जिहादियों के हिंदुओं को 500 टुकड़े करने चाहिए. उन्होंने हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और प्यार करने को सख्त मना किया. उन्होंने कहा कि हर मां बाप को अपनी बेटी पर नजर रखनी चाहिए. जिससे कोई जिहादी उनको अपने चुंगल में न फंसा सके. साथ ही उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलाने की अपील की. साथ ही कहा कि अवैध मदरसों पर सरकारी अस्पताल बनाना चाहिए.

बरेली में साध्वी प्राची ने कही ये बातें..


शुक्रवार को साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने बरेली के सर्किट हाउस (Bareilly Circuit House) में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर (shraddha murder) पर जहरीले बोल बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान के अंदर एक बहुत बड़ी सोची समझी साजिश है. यहां हिंदू बेटियों को लव जिहाद में फंसाया जाता है. यह एक श्रद्धा नहीं है कभी निधि गुप्ता आती है तो कभी श्रद्धा आती है. उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों के साथ ही ऐसी घटना क्यों होती है. जबकि हिंदू लड़के भी मुस्लिम लड़कियों से शादी करते हैं. उनके साथ तो आज तक इस तरह की कोई घटना हिंदुस्तान में सामने नहीं आई.

मां बाप अपनी बेटियों पनजर रखें
साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं को अपनी बेटियों की रक्षा के लिए कानून को भी अपने हाथ में लेना पड़ सकता है. लेकिन अपनी बेटियों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि मैं हर मां-बाप से अपील करूंगी कि वह अपनी बेटी पर नजर रखें. कहीं उनके इर्द-गिर्द कोई जिहादी तो उनकी बेटी को अपने चुंगल में तो नहीं फंसा रहा है. साध्वी प्राची ने कहा कि आफताब जैसे आरोपी उन्हें लव जिहाद में फंसा कर उनकी हत्या कर देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बेटियों से कहूंगी कि इनसे बेहतर तो जानवर होते हैं. कुत्ते को दो टाइम की रोटी खिलाते हो वह भी किसी के टुकड़े नहीं करता. यह तो जाहिल लोग हैं. लेकिन इनको इनकी भाषा में ही जवाब देना चाहिए.

नहीं करनी चाहिए मुस्लिम लड़कों से दोस्ती
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और प्यार के सवाल पर साध्वी प्राची ने सीधे कड़े शब्दों में कहा कि नहीं करना चाहिए मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को प्यार, नहीं करना चाहिए. प्यार करना है तो अपने मां बाप से करो. हर बाप चाहता है कि उसकी बेटी आसमान में उड़े. बाप जानता है कि आसमान में बाज बहुत हैं. उन्होंने कहा कि जिहादियों से प्यार नहीं करना चाहिए.

35 टुकड़ों के बदले 500 टुकड़े करो
आफताब को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तानियों कान खोल कर सुन लो. इनको उसी भाषा में जवाब दो आफताब ने जहां श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं. उसके 5 सौ टुकड़े करो. तो रास्ता निकल जाएगा. अगले दिन कोई निधि गुप्ता मरी हुई नहीं मिलेगी.

अवैध मदरसों पर चलना चाहिए बुलडोजर
मदरसों के सर्वे पर साध्वी प्राची ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे निकले हैं. जो अवैध मदरसे (illegal madrassas) चल रहे हैं. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसे मदरसे तुरंत बंद होने चाहिए. अवैध मदरसों के जो हिमायती हैं. उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि जो उनकी अगली जमात है. उनकी यह योजना सफल ना हो पाए. साध्वी प्राची ने कहा कि मदरसों के लिए टेरर फंडिंग होती है. इसलिए कह रहा हूं कि हिंदुस्तान के अंदर हिंदुस्तान का रहते हो खाते हो और हिंदुस्तान में रहते हो और दिल पाकिस्तान में पड़े हैं. आतंकवादी बना रहे हो. हिंदुस्तान में ये सिलसिला नहीं चलेगा. दारुल उलूम मदरसा के अवैध मिलने पर कहा कि मैं आवाज उठा रही थी कि देवबंद के सभी मदरसों की जांच हो. सभी अवैध मदरसों पर कार्रवाई होनी चाहिए. निश्चित रूप से अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलना चाहिए. सरकार को वहां पर कोई हॉस्पिटल बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन शुरू, प्रदेश में घुलेगी मिठास

बरेलीः जनपद में शनिवार को पहुंची विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि जिहादियों के हिंदुओं को 500 टुकड़े करने चाहिए. उन्होंने हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और प्यार करने को सख्त मना किया. उन्होंने कहा कि हर मां बाप को अपनी बेटी पर नजर रखनी चाहिए. जिससे कोई जिहादी उनको अपने चुंगल में न फंसा सके. साथ ही उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलाने की अपील की. साथ ही कहा कि अवैध मदरसों पर सरकारी अस्पताल बनाना चाहिए.

बरेली में साध्वी प्राची ने कही ये बातें..


शुक्रवार को साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने बरेली के सर्किट हाउस (Bareilly Circuit House) में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर (shraddha murder) पर जहरीले बोल बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान के अंदर एक बहुत बड़ी सोची समझी साजिश है. यहां हिंदू बेटियों को लव जिहाद में फंसाया जाता है. यह एक श्रद्धा नहीं है कभी निधि गुप्ता आती है तो कभी श्रद्धा आती है. उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों के साथ ही ऐसी घटना क्यों होती है. जबकि हिंदू लड़के भी मुस्लिम लड़कियों से शादी करते हैं. उनके साथ तो आज तक इस तरह की कोई घटना हिंदुस्तान में सामने नहीं आई.

मां बाप अपनी बेटियों पनजर रखें
साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं को अपनी बेटियों की रक्षा के लिए कानून को भी अपने हाथ में लेना पड़ सकता है. लेकिन अपनी बेटियों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि मैं हर मां-बाप से अपील करूंगी कि वह अपनी बेटी पर नजर रखें. कहीं उनके इर्द-गिर्द कोई जिहादी तो उनकी बेटी को अपने चुंगल में तो नहीं फंसा रहा है. साध्वी प्राची ने कहा कि आफताब जैसे आरोपी उन्हें लव जिहाद में फंसा कर उनकी हत्या कर देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बेटियों से कहूंगी कि इनसे बेहतर तो जानवर होते हैं. कुत्ते को दो टाइम की रोटी खिलाते हो वह भी किसी के टुकड़े नहीं करता. यह तो जाहिल लोग हैं. लेकिन इनको इनकी भाषा में ही जवाब देना चाहिए.

नहीं करनी चाहिए मुस्लिम लड़कों से दोस्ती
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और प्यार के सवाल पर साध्वी प्राची ने सीधे कड़े शब्दों में कहा कि नहीं करना चाहिए मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को प्यार, नहीं करना चाहिए. प्यार करना है तो अपने मां बाप से करो. हर बाप चाहता है कि उसकी बेटी आसमान में उड़े. बाप जानता है कि आसमान में बाज बहुत हैं. उन्होंने कहा कि जिहादियों से प्यार नहीं करना चाहिए.

35 टुकड़ों के बदले 500 टुकड़े करो
आफताब को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तानियों कान खोल कर सुन लो. इनको उसी भाषा में जवाब दो आफताब ने जहां श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं. उसके 5 सौ टुकड़े करो. तो रास्ता निकल जाएगा. अगले दिन कोई निधि गुप्ता मरी हुई नहीं मिलेगी.

अवैध मदरसों पर चलना चाहिए बुलडोजर
मदरसों के सर्वे पर साध्वी प्राची ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे निकले हैं. जो अवैध मदरसे (illegal madrassas) चल रहे हैं. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसे मदरसे तुरंत बंद होने चाहिए. अवैध मदरसों के जो हिमायती हैं. उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि जो उनकी अगली जमात है. उनकी यह योजना सफल ना हो पाए. साध्वी प्राची ने कहा कि मदरसों के लिए टेरर फंडिंग होती है. इसलिए कह रहा हूं कि हिंदुस्तान के अंदर हिंदुस्तान का रहते हो खाते हो और हिंदुस्तान में रहते हो और दिल पाकिस्तान में पड़े हैं. आतंकवादी बना रहे हो. हिंदुस्तान में ये सिलसिला नहीं चलेगा. दारुल उलूम मदरसा के अवैध मिलने पर कहा कि मैं आवाज उठा रही थी कि देवबंद के सभी मदरसों की जांच हो. सभी अवैध मदरसों पर कार्रवाई होनी चाहिए. निश्चित रूप से अवैध मदरसों पर बुलडोजर चलना चाहिए. सरकार को वहां पर कोई हॉस्पिटल बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन शुरू, प्रदेश में घुलेगी मिठास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.