बरेली: सेना के जवान रहे सौरभ राणा की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. बरेली के रहने वाले आर्मी के जवान सौरभ राणा को संजय नगर शमशान भूमि पर हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी. सैनिक सौरभ राणा की 17 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. घरवाले जहां क्रॉस फायरिंग में गोली लगने की बात कहते हुए सौरभ राणा को शहीद बता रहे थे तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सौरभ राणा के खुद को गोली मारने की बात की जानकारी दी है.
बरेली के सन सिटी विस्तार के रहने वाले सौरभ राणा आर्मी में फतेहगढ़ राजपूत सेक्टर में 2014 में भर्ती हुए थे और इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर गुरेज सेक्टर में तैनात थे जहां 17 अप्रैल को गोली लगने से मौत हो गई मौत की सूचना लगते ही सैनिक सौरभ राणा के परिवार में मातम छा गया और घरवालों ने सौरभ राणा को क्रॉस फायरिंग में गोली लगने की बात कहते हुए शहीद होने की बात कही.
सौरभ राणा के पिता राजकुमार राणा का कहना था कि उनका बेटा सीमा पर तैनात था. क्रॉस फायरिंग में चली गोली लगने से उनका बेटा सौरभ राणा शहीद हो गया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह पहुंचे सैनिक सौरभ राणा के पार्थिव शरीर का बरेली के संजय नगर श्मशान भूमि पर राजकीय सम्मान के साथ हजारों नम आंखों ने विदाई दी. सैनिक सौरभ राणा के दुखद मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी और 'अमर रहे' के नारों के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ते हुए बरेली का लाल शहीद, भीगी आंखों से पिता ने कहा कल ही तो हुई थी बात...
शहीद नहीं हुआ सौरभ राणा- जिलाधिकारी
बरेली के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि सैनिक सौरभ राणा शहीद नहीं हुए. आर्मी हेडक्वार्टर की तरफ से उनके शहीद होने की कोई जानकारी नहीं आई है. अगर सेना की तरफ से उनके शहीद होने की जानकारी दी जाती तो यथासंभव जो शासनादेश की तरफ से मदद होती उनके परिवार को मदद दी जाती. उधर, बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आर्मी हेडक्वार्टर से आए मेल में सौरभ राणा की मौत की वजह खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की जानकारी मिली है. जिस वक्त सौरभ राणा ने अपने आप को गोली मारी वह ड्यूटी पर नहीं थे, जिसके चलते उनको शहीद होने की कोई जानकारी नहीं है.
बताते चलें कि सौरभ के परिवार में उनकी दादी गायत्री देवी, पिता राजकुमार राणा, माता कुसुम देवी और पत्नी संध्या राणा हैं. इनके साथ ही सौरभ के दो बेटे हैं, एक 7 वर्षीय रुद्र और दूसरा 4 वर्षीय हर्ष. मासूम बच्चों को यह भी नहीं पता है कि उनके पिता के साथ क्या हुआ है और कहां उन्होंने अपनी जान न्योछावर कर दी है. फिलहाल घर में मातम छाया हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप