बरेली: पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी हुई है. रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार बदमाशों और दो सिपाहियो को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस इंटरस्टेट लुटेरे गैंग की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल में भर्ती ये सभी शातिर बदमाश है, जो दिल्ली और नोएडा के रहने वाले हैं. इन दिनों इन बदमाशों ने यूपी को अपना निशाना बनाया हुआ है. गैंग का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि भुता में लूट के बाद पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ लोग भाग रहे हैं.
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
बीसलपुर रोड पर दोनों थानों की पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग में ग्रेटर नोएडा के ईको टेक कालोनी के बदमाश नाजिम के बाएं पैर में और दिल्ली के फाजिल के दाएं पैर में गोली लगी. दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- बरेलीः दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया दो लूट की घटनाओं को अंजाम, पूरे जिले की नाकेबंदी
फरार बदमाश भी हुए गिरफ्तार
मौके से उनके दो साथी नई दिल्ली में इंद्रलोक कालोनी का मन्नान और सलमान फरार हो गए. पुलिस मुठभेड़ में सिपाही गौरव के हाथ में गोली लगी. घायल सिपाही को भी अस्पताल लाया गया. फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने रातभर नाकेबंदी करके बदमाशों को धर दबोचा और दोनों फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
तीन और बदमाशों का नाम आया सामने
इन चारों बदमाशों से पूछताछ में बरेली के तीन बदमाश आकाश, श्रीपाल और रवि का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि ये तीनों टैक्सी किराये पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को इन बदमाशों के पास से लूटे गए 49 हजार रुपये, बैग, कार और 8 तमंचे मिले हैं.