बरेली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच बढ़ते मामलों को देखते हुए तहसील स्तर के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र की जनता को जागरुक कर रहे हैं. साथ ही कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें दंडित भी किया जा रहा है. गुरुवार की रात नियमों का उल्लंघन करने पर बीजेपी नेता का भी चालान काटकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी गई.
एसडीएम पर भड़के बीजेपी नेता
गुरुवार की नाइट कर्फ्यू के दौरान करीब 11 बजे एसडीएम मनोज कुमार सागर नगर का भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान मीरगंज विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा के निजी सचिव, मीरगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता नरेंद्र गंगवार बिना मास्क लगाए साथियों के साथ घूम रहे थे. एसडीएम ने सभी से मास्क लगाने का आग्रह किया तो बीजेपी नेता नरेंद्र गंगवार एसडीएम पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि आप हमें जानते नहीं कि हम मीरगंज के पूर्व चेयरमैन हैं. मंत्री संतोष गंगवार हमारे खास रिश्तेदार हैं. रौब दिखाते हुए बीजेपी नेता ने कहा आपने हमसे मास्क लगाने को कैसे कह दिया? जाइये कहीं और जाकर अपना काम कीजिये. इस दौरान एसडीएम और भाजपा नेता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का निधन
भाजपा नेता की दबंगई के चलते एसडीएम ने पुलिस बल को मौके पर बुला लिया. पुलिस के पहुंचते ही नेता जी का पारा आसमान से धरती पर आ गया. एसडीएम ने कोविड 19 नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए भाजपा नेता नरेंद्र गंगवार सहित तीन लोगों का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन नरेंद्र गंगवार केंद्र सरकार के मंत्री संतोष गंगवार के बहुत ही करीबी हैं. बता दें कि इस समय संतोष गंगवार कोरोना संक्रमित हैं और वे होम आइसोलेट हैं.