ETV Bharat / state

बरेली: सरकार के 100 दिन पूरे होने पर संतोष गंगवार ने गिनाईं उपलब्धियां - मंत्री संतोष गंगवार

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही भावी योजनाओं के बारे में बताया.

मंत्री संतोष गंगवार
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:58 PM IST

बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्‍वास जगाया है.

मंत्री संतोष गंगवार ने की प्रेस कांफ्रेंस.

2024 तक हर घर को मिलेगा पीने का पानी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार को देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना होता है. सरकार 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है. उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के 18 करोड़ परिवारों में से कुल तीन करोड़ 52 लाख परिवारों को ही नल से पीने का पानी मिल रहा है.

संसद सत्र में पारित हुए कई विधेयक

संतोष गंगवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद के एक सत्र में काफी विधेयक पारित कर रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. मॉनसून सत्र में 35 बिल पास किए गए. अनुच्‍छेद 370 को हटाने और तीन तलाक विधेयक संसदीय इतिहास में मील का पत्थर है. देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं.

ये भी पढ़ें: जेल में अकेला महसूस कर रहे चिदंबरम, जल्द ही सोनिया गांधी को भी भेजेंगे: सुब्रमण्यम स्वामी

इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है. संतोष गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्‍य योजनाओं के जरिये सरकार ने छोटे व्यापारियों को उद्यम का स्‍वामी बनाने की कोशिश की है. इसके फलस्‍वरूप देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.

बैंक को मिलेंगे 70 हजार करोड़

संतोष गंगवार ने कहा कि जरूरतमंदों को अधिक ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये दिये जाएंगे. सरकार ने पिछले 100 दिन में कई ऐसे महत्‍वपूर्ण फैसले लिए हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं लिए गये. केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2021-22 तक पात्र लाभार्थियों के लिए एक करोड़ 95 लाख मकानों के निर्माण की योजना है.

बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्‍वास जगाया है.

मंत्री संतोष गंगवार ने की प्रेस कांफ्रेंस.

2024 तक हर घर को मिलेगा पीने का पानी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार को देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना होता है. सरकार 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है. उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के 18 करोड़ परिवारों में से कुल तीन करोड़ 52 लाख परिवारों को ही नल से पीने का पानी मिल रहा है.

संसद सत्र में पारित हुए कई विधेयक

संतोष गंगवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद के एक सत्र में काफी विधेयक पारित कर रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. मॉनसून सत्र में 35 बिल पास किए गए. अनुच्‍छेद 370 को हटाने और तीन तलाक विधेयक संसदीय इतिहास में मील का पत्थर है. देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं.

ये भी पढ़ें: जेल में अकेला महसूस कर रहे चिदंबरम, जल्द ही सोनिया गांधी को भी भेजेंगे: सुब्रमण्यम स्वामी

इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है. संतोष गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्‍य योजनाओं के जरिये सरकार ने छोटे व्यापारियों को उद्यम का स्‍वामी बनाने की कोशिश की है. इसके फलस्‍वरूप देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.

बैंक को मिलेंगे 70 हजार करोड़

संतोष गंगवार ने कहा कि जरूरतमंदों को अधिक ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये दिये जाएंगे. सरकार ने पिछले 100 दिन में कई ऐसे महत्‍वपूर्ण फैसले लिए हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं लिए गये. केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2021-22 तक पात्र लाभार्थियों के लिए एक करोड़ 95 लाख मकानों के निर्माण की योजना है.

Intro:बरेली। केंद्र की मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भावी योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्‍वास जगाया है। Body:2024 तक हर घर को मिलेगा पीने का पानी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार को देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के 18 करोड़ परिवारों में से कुल तीन करोड 52 लाख परिवारों को ही नल से पीने का पानी मिल रहा है।

संसद सत्र में पारित हुए कई विधेयक

उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद के एक सत्र में काफी विधेयक पारित कर रिकार्ड स्‍थापित किए हैं। उन्‍होंने कहा कि मॉनसून सत्र में 35 बिल पास किए गए। अनुच्‍छेद 370 को हटाने और तीन तलाक विधेयक संसदीय इतिहास में मील के पत्थर है।देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने के सिलसिले में उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है। संतोष गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्‍य योजनाओं के जरिये सरकार ने छोटे व्‍यापारियों को उद्यम का स्‍वामी बनाने की कोशिश की है। इसके फलस्‍वरूप देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।


बैंक को मिलेंगे 70 हजार करोड़

संतोष गंगवार यह भी कहा कि जरूरतमंदों को अधिक ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़ रूपये दिये जायेंगे। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने पिछले 100 दिन में कई ऐसे महत्‍वपूर्ण फैसले लिये हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं लिये गये। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत 2021-22 तक पात्र लाभार्थियों के लिए एक करोड़ 95 लाख मकानों के निर्माण की योजना है।Conclusion:मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री सरकार के कामों को जनता से अवगत करा रहे हैं।

अनुराग मिश्र
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.