बरेली: विहिप नेता साध्वी प्राची ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से लेकर एनसीआर पर हो रहे प्रदर्शन पर सवाल उठाए. साथ ही जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवसिर्टी को बन्द करने की मांग की.
नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विवाद पर साध्वी प्राची ने बयान दिया. उन्होंने कहा जेएनयू और एएमयू में शिक्षा नहीं दी जा रही, बल्कि वहां जेहादी तैयार किए जा रहे हैं.
साध्वी प्राची ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको खुद पता नहीं है कि कौन सी ब्रीड के हैं. हिन्दू हैं. मुस्लिम हैं, सिख हैं या ईसाई हैं.
साध्वी प्राची ने कहा कि CAA का गांधी परिवार को विरोध नहीं करना चाहिए, पीएम मोदी को प्रणाम करके राहुल और प्रियंका को हिंदुस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए.
नेहरू खानदान को तो विरोध करना है. पहले बीज बोयेंगे, फिर खाद पानी देंगे, फिर पेड़ बढ़ेगा, फिर उसे काटने के लिए धरने प्रदर्शन करेंगे, इस खानदान की ये मंशा है.
ये भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाला है ये कानून :शिवपाल सिंह यादव
साध्वी प्राची इतने पर ही नहीं रूकी. उन्होंने सवाल किया कि ये सारे विरोध प्रदर्शन अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्र और शहर में ही क्यों हो रहे हैं.