बरेलीः जिले के शाही क्षेत्र के हल्दी कला गांव के नागा बाबा मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को साधु का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला. बताया जाता है कि नागा बाबा सूरज गिरी यहां के प्रचीन मंदिर में 25 सालों से रहकर भगवान की पूजा अर्चना करते थे.
शनिवार देर रात पुलिस, आर्मी और पीएसी की तैयारी कर रहे कुछ लड़के दौड़ लगा रहे थे. उन्होंने गांव वालों को बताया कि मढ़ी के पास ही पुजारी जी की किसी से गाली-गलौज हो रही है. सूचना पर सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे. वहां बाबा सूरज गिरी उन्हें नहीं मिले. इसके बाद गांव वालों ने आस-पास तालाश किया. साथ ही डायल 112 को मामले की सूचना दी.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मढ़ी से कुछ दूर तालाब के पास झाड़ियों से शव बरामद किया. पुजारी के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पसलियां भी टूटी हैं. सिर पर भी चोट लगी है. ग्रामीण एसपी के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है.
उत्तर प्रदेश : बीते 4 महीने में 5 साधुओं की हत्या
3 अप्रैल 2020: अमरोहा के गांव सलेमपुर में प्याऊ बाबा के जहारवीर मंदिर के पुजारी बिजेंद्र गिरी की हत्या कर दी गयी.
27 अप्रैल 2020 : बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं जगनदास और सेवादास की हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी मुरारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
13 जुलाई 2020 : मेरठ के भावनपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर के पुजारी कांति प्रसाद की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.