बरेली: रोटरी क्लब बरेली की तरफ से शुक्रवार को कन्या श्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने शिरकत की. साथ ही 209 छात्राओं को साइकिल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की यह सराहनीय कदम है. दूरदराज के इलाकों से स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए यह साइकिल उनके पढ़ाई में काफी मददगार साबित होगी. वह आसानी से स्कूल आ-जा सकेंगी.
रोटरी क्लब किशोर कटरू रूटेरियन ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा छात्राओं के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है. इसी कड़ी में उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कक्षा नौ से ग्यारह क्लास तक की 209 छात्राओं को फ्री में साइकिल देकर सम्मानित किया गया. यह साइकिल उन छात्राओं को दी गई, जो घर से दूर पैदल या ऑटो से स्कूल जाती हैं या फिर जिनके परिजन साइकिल खरीदने में सक्षम नहीं है.
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश दिखीं. छात्राओं का कहना है कि घर से स्कूल दूर होने के चलते उनको पैदल जाना पड़ता था, जिसके चलते परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. साइकिल मिलने से स्कूल जाने में सहूलियत मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप