ETV Bharat / state

बरेलीः विदेशी विश्वविद्यालयों को टक्कर देगा रोहिलखंड विश्वविद्यालय गार्डन

बरेली जिले के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मॉडल गार्डन को तैयार किया गया है. प्रोफेसरों का कहना है कि इस गार्डेन को संवार कर विदेशी विश्वविद्यालयों को टक्कर दी जा सकती है.

etv bharat
बनाया गया मॉडल गार्डन.
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:44 PM IST

बरेली: जिले के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर अब विवि के सभी विभागों के गार्डन संवारेंगे. कुलपति ने प्लांट साइंस का गार्डन देखने के बाद इसे मॉडल गार्डन के तौर पर पेश करते हुए सभी विभागों में ऐसे ही गार्डन बनाने के लिए कहा है. यह प्रस्ताव कार्य परिषद की होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा. ऐसे में कार्यपरिषद की मंजूरी के बाद गार्डन विकसित करने की कवायद शुरू हो जाएगी.

डॉ. संजय गर्ग

गार्डन को माना गया मॉडल गार्डन
डॉ. संजय गर्ग और प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव ने इस गार्डन को तैयार किया है. प्लांट साइंस के इस गार्डन को मॉडल गार्डन माना गया है. इसी तर्ज पर अन्य विभागों के बाहर गार्डन तैयार होंगे. कुलपति का कहना है कि विवि के विभागों के गार्डन अभी सही नहीं है. उनको और बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू किए जाए.

विदेशी विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर को टक्कर देगा यह गार्डेन
संजय गर्ग ने बताया कि रुहेलखंड विवि और विदेशों के विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में केवल गार्डन का ही फर्क है. विवि के गार्डन अच्छे तरीके से विकसित कर लिए जाएं, तो रुहेलखंड विवि, विदेशी विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर को टक्कर दे सकेगा.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: मेरठ में हुई हिंसा की जांच करेगी SIT, दंगाइयों की फोटो जारी

बरेली: जिले के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर अब विवि के सभी विभागों के गार्डन संवारेंगे. कुलपति ने प्लांट साइंस का गार्डन देखने के बाद इसे मॉडल गार्डन के तौर पर पेश करते हुए सभी विभागों में ऐसे ही गार्डन बनाने के लिए कहा है. यह प्रस्ताव कार्य परिषद की होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा. ऐसे में कार्यपरिषद की मंजूरी के बाद गार्डन विकसित करने की कवायद शुरू हो जाएगी.

डॉ. संजय गर्ग

गार्डन को माना गया मॉडल गार्डन
डॉ. संजय गर्ग और प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव ने इस गार्डन को तैयार किया है. प्लांट साइंस के इस गार्डन को मॉडल गार्डन माना गया है. इसी तर्ज पर अन्य विभागों के बाहर गार्डन तैयार होंगे. कुलपति का कहना है कि विवि के विभागों के गार्डन अभी सही नहीं है. उनको और बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू किए जाए.

विदेशी विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर को टक्कर देगा यह गार्डेन
संजय गर्ग ने बताया कि रुहेलखंड विवि और विदेशों के विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में केवल गार्डन का ही फर्क है. विवि के गार्डन अच्छे तरीके से विकसित कर लिए जाएं, तो रुहेलखंड विवि, विदेशी विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर को टक्कर दे सकेगा.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: मेरठ में हुई हिंसा की जांच करेगी SIT, दंगाइयों की फोटो जारी

Intro:एंकर:-रुहेलखंड विवि के दो प्रोफेसर अब विवि के सभी विभागों के गार्डन संवारेंगे । कुलपति ने प्लांट साइंस का गार्डन देखने के बाद इसे मॉडल गार्डन के तौर पर पेश करते हुए सभी विभागों में ऐसे ही गार्डन बनाने के लिए कहा है । 


Body:Vo1:-यह प्रस्ताव कार्य परिषद की होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा । कुलपति खुद इस प्रस्ताव को रखेंगे । ऐसे में कार्यपरिषद की मंजूरी के बाद गार्डन विकसित करने की कवायद शुरू हो जाएगी । प्लांट साइंस विभाग के हेड डॉ . संजय गर्ग ने गार्डन तैयार किया है । उनके साथ इसी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ . आलोक श्रीवास्तव भी शामिल रहे ।

प्लांट साइंस के गार्डन को मॉडल गार्डन माना गया है । इसी तर्ज पर अन्य विभागों के बाद गार्डन तैयार होंगे । विवि के विभागों के गार्डन अभी सही नहीं है । उनको और बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं । - 


बाइट:- प्रो. संजय गर्ग


Vo2:-0 दरअसल प्रो. संजय गर्ग को बॉटनिकल गार्डन को विकसित करने का भी श्रेय जाता है । नैक दौरे के दौरान नैक पीयर टीम ने गार्डन की काफी तारीफ भी की थी । इसी तर्ज पर प्लांट साइंस के बाहर गार्डन भी तैयार किया गया है । मकुलपति प्रवेश परीक्षा के दौरान प्लांट साइंस विभाग भी पहुंचे तो गार्डन देखकर इसकी तारीफ की । विभागाध्यक्ष डॉ . संजय गर्ग और डॉ . आलोक श्रीवास्तव को पूरे विवि के गार्डन को संवारने की नई जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया । संजय गर्ग ने बताया कि रुहेलखंड विवि और विदेशों के विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में केवल गार्डन का ही फर्क है । विवि के गार्डन अच्छे तरीके से विकसित कर लिए जाएं तो रुहेलखंड विवि विदेशी विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर को टक्कर दे सकेगा ।





Conclusion:Fvo:- ऐसे में इस प्रस्ताव को अब कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगा । वहां से पास होते ही प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया जाएगा । विवि प्रशासन गार्डन में फौव्वारे के साथ प्रतिमाएं भी लगाएगा।
रंजीत शर्मा
ईटीवी भारत
9536666643
Last Updated : Dec 23, 2019, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.