बरेली: नैनीताल नेशनल हाईवे पर बहेड़ी थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक युवती सहित तीन की मौत हो गई. चौथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों दोस्त बहेड़ी थाना क्षेत्र के ढाबे से पार्टी करके बरेली लौट रहे थे कि तभी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. इस हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल है. मरने वालों में एक दिल्ली सीआईएसफ में दारोगा है. जबकि, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और युवती प्राइवेट टीचर है. घायल साथी बैंक में कैशियर के पद पर तैनात है.
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाला संतोष यादव रेलवे में नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही उसकी दिल्ली के सीआईएसएफ में दारोगा के पद पर नई नौकरी लगी थी. इसी नौकरी की खुशी में संतोष यादव शनिवार देर शाम अपने तीन अन्य दोस्त राहुल जयसवाल (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नोएडा), दीपशिखा यादव (प्राइवेट टीचर) और केशव (बैंक में कैशियर) के साथ बहेड़ी थाना क्षेत्र के ढाबे पर पार्टी मनाने गए थे. सुबह तड़के यह चारों अपनी कार से पार्टी मनाकर बरेली लौट रहे थे कि तभी भीषण हादसा हो गया.
सड़क हादसे में दोस्तों के साथ अपनी जान गंवाने वाली टीचर दीपशिखा के घर में खुशियों का माहौल था. हर कोई उसकी शादी की तैयारी कर रहा था. दीपशिखा के भाई आकाश ने बताया कि दीपशिखा की शादी 14 दिसंबर को होनी थी और घर में पूरी शॉपिंग भी हो चुकी थी. सारी तैयारियां चल रही थीं. घर में खुशियों का माहौल था. दुल्हन बनकर वह अपनी ससुराल जाने वाली थी. लेकिन, उससे पहले रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया, जिसमें उसकी जान चली गई. दीपशिखा के भाई आकाश ने बताया कि उनकी बहन शनिवार शाम परिवारजनों से कह कर गई थी कि अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही है. क्योंकि, शादी के बाद वह दोस्तों से नहीं मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें: हाथरस में नेशनल हाईवे पर कार और कैंटर की टक्कर में तीन की मौत
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र बहेड़ी में नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक हादसा हुआ है. आगे चल रहे ट्रक में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इसमें कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.