बरेली: मीरगंज हुरहुरी रोड पर स्वामी दयानंद डिग्री कालेज से कुछ ही दूरी पर जंगल में सैकड़ों कट्टे में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष से भरे हुए देखे गए. सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. एक कट्टे को खोल कर देखा गया तो उसमें पशुओं के अवशेष दिखे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ एसडीएम राजेश चंद्र और सीओ रामानंद राय को दी .
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
- स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों को अवशेष होने की स्थिति से अवगत कराया.
- हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अवशेष काफी पुराने हैं और बकरीद की कुर्बानी के नहीं हैं.
- मीरगंज पुलिस ने भरोसा दिलाया कि इन अवशेषों को रात में ही हटा दिया जाएगा.
- पुलिस ने कहा कि मामले की जांच होगी.
- इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के अरविंद यदुवंशी, रंजीत सिंह गंगवार, रजनीश गंगवार, जग्गू , योगी गंगवार, पुष्पेंद्र गंगवार, मोनू गंगवार, महिपाल आदि कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे.