फिरोजाबाद : मैनपुरी जिले में सीओ ट्रैफिक रहे पुलिस अफसर के खिलाफ फिरोजाबाद में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि सीओ ने उससे शादी का वादा किया था. सर्विस बुक में नॉमिनी बनाने के लिए भी कहा था. उसे अपनी पत्नी की तरह भी रखा. शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद मुकर गए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार पीड़िता मैनपुरी की रहने वाली है. पीड़िता के मुताबिक साल 2022 में मैनपुरी की कुरावली सर्किल में तैनात सीओ संजय कुमार वर्मा ने पत्नी की मौत के बाद उसे लिव इन रिलेशनशिप में रखा. उसे शादी का भरोसा दिया. सर्विस बुक में नॉमिनी बनाने का भी वादा किया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
बाद में वह शादी से मुकर गए. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने कई बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की, लेकिन सीओ ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया. लिव इन रिलेशनशिप के दौरान वह गर्भवती भी हुई. सीओ ने जबरन गर्भपात करा दिया.
महिला के मुताबिक सीओ अपने आठ साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण करने की कोशिश भी कर चुके हैं. घटना के दौरान वह नौकरी में थे, अब वह रिटायर हो चुके हैं. थाने में सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली. मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर संजय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
इसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड सीओ संजय वर्मा समेत अन्य 8 आरोपियों के खिलाफ रविवार को शिकोहाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. इधर रिटायर्ड सीओ संजय वर्मा ने इस मामले को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि महिला मुकदमा दर्ज कराकर रुपये ऐंठना चाहती है.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में सपा नेता ने 13 साल की बच्ची से किया रेप, दुकान में ले जाकर किया घिनौना काम