बरेली: लॉकडाउन-5 में केंद्र और प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद 8 जून यानी सोमवार से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा. फिलहाल अब तक बंद पड़े सभी मंदिरों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं मंदिर में दर्शन-पूजन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका सभी को पालन करना होगा.
दरअसल, कोविड-19 वायरस के रोकथाम के लिए सभी मंदिरों सहित अन्य प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया था. अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बहरहाल सरकार ने लॉकडाउन-5 के दौरान 8 जून से देश भर में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया है.
प्रतिमाओं पर पुष्प और प्रसाद चढ़ाने पर रहेगी रोक
बरेली स्थित साईं मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 8 जून से मंदिरों में भक्तों को दर्शन करने और पूजा-पाठ की अनुमति दे दी है. इसके तहत जिले के सभी मंदिर सुबह 4:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान मंदिरों में प्रवेश करने वाले सभी भक्तों को मास्क लगाकर ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा. हालांकि प्रतिमाओं पर पुष्प और प्रसाद चढ़ाने पर रोक रहेगी.