बरेलीः जिले में संपत्ति के लिए हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के साथ मारपीट उसके बेटे ने ही अन्य परिजनों के साथ मिलकर की. गंभीर हालत में घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बारादरी थाना क्षेत्र के क्षेत्र के सूफी टोला में रहने वाले बुजुर्ग अख्लाक अहमद लोहार का काम करते हैं. अखलाक ने अपने ही परिवार जनों पर संपत्ति को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है. बुजुर्ग के साथ उसके परिजनों ने सोमवार की रात मारपीट कर घर से निकाल दिया. देर रात बुजुर्ग की आवाज सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग घर की तरफ भागे तो देखा दरबाजा अंदर से बंद था और चीखने की आवाज आ रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग सीढ़ी लगाकर घर में पहुंचे तो हैरान रह गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि अख्लाक के हाथ पैर बंधे हुए थे और एक युवक इनके ऊपर बैठकर उनकी पिटाई कर रहा था. जिसके बाद किसी तरह लोगों ने बुजुर्ग को बचाया.
इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को घर से बाहर निकाल दिया. जिसकी वजह से घायल अख्लाक काफी देर तक बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े रहे. बताया जा रहा है बेहोशी के हालात में भी परिजनों ने उनके साथ मारपीट की. बुजुर्ग अखलाक के साथ हो रही हैवानियत की मोहल्ले वालों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और उसका बेटा उसको दबोचे हुए है.
इसे भी पढ़ें-आग से करतब दिखाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पांच बच्चों समेत 8 लोग झुलसे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.