ETV Bharat / state

Himalayan vulture: अब जौनपुर में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध - Himalayan vulture

देश से विलुप्त हो चुका सफेद हिमालयन गिद्ध (Himalayan vulture) कानपुर, कौशांबी, शाहजहांपुर के बाद अब जौनपुर में घायल अवस्था में मिला है. उसे लेकर वन विभाग की टीम रवाना हो गई.

Himalayan vulture
Himalayan vulture
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:30 PM IST

जौनपुर में मिला सफेद हिमालयन गिद्ध.

जौनपुर: जनपद के के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर गडउर गांव में सोमवार की विलुप्त प्रजाति का विशालकाय हिमालयन गिद्ध मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. गांव में यह हिमालयन गिद्ध चर्चा का विषय बन गया है. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिमालयन गिद्ध का इलाज कराया. हिमालयन पक्षी को वन कर्मियों ने खतरे से बाहर बताया है.

वन विभाग के संजय यादव ने बताया सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़उर गांव के पास सोमवार की सुबह एक गिद्ध जैसे पक्षी के आने की जानकारी ग्रामीणों को हुई. वह उड़ नहीं पा रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. इसके बाद हिमालयन प्रजाति के इस गिद्ध ने चोंच मारकर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि पक्षी देखने में गिद्ध जैसा ही लग रहा है. जिसके बाद राजपति नामक ग्रामीण ने किसी तरह हिमालयन प्रजाति का यह गिद्ध को पकड़ लिया. जहां उसे धूप में रख दिया. साथ ही राजपति ने इसकी जानकारी वनकर्मियों को तुरंत दी.

वहीं, वन विभाग के संजय यादव ने बताया कि हिमालयन प्रजाति के इस गिद्ध को ठंड लग गई है. उन्होंने बताया कि यह हिमालयन प्रजाति का गिद्ध है. वन विभाग के अनुसार हिमालयन प्रजाति का यह गिद्ध वहां चलने वाले बर्फीले तूफानों से परेशान होकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटकते हुए यहां आ गया है. वन विभाग के अधिकारियों को उसकी फोटो भेजी गई तो उन्होंने बताया कि वह गिद्ध जैसा लग रहा है लेकिन गिद्ध नहीं है. जौनपुर वन रेंजर पियूष प्रताप ने बताया कि पक्षी कहीं से उड़कर आया है. उसका इलाज किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मियों ने बताया को कुछ दिनों में उड़ने लायक हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Himalayan vulture: अब शाहजहांपुर में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध

यह भी पढ़ेंःvultures in kaushambi : कानपुर के बाद कौशांबी में मिला हिमालयन गिद्ध

जौनपुर में मिला सफेद हिमालयन गिद्ध.

जौनपुर: जनपद के के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर गडउर गांव में सोमवार की विलुप्त प्रजाति का विशालकाय हिमालयन गिद्ध मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. गांव में यह हिमालयन गिद्ध चर्चा का विषय बन गया है. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिमालयन गिद्ध का इलाज कराया. हिमालयन पक्षी को वन कर्मियों ने खतरे से बाहर बताया है.

वन विभाग के संजय यादव ने बताया सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़उर गांव के पास सोमवार की सुबह एक गिद्ध जैसे पक्षी के आने की जानकारी ग्रामीणों को हुई. वह उड़ नहीं पा रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. इसके बाद हिमालयन प्रजाति के इस गिद्ध ने चोंच मारकर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि पक्षी देखने में गिद्ध जैसा ही लग रहा है. जिसके बाद राजपति नामक ग्रामीण ने किसी तरह हिमालयन प्रजाति का यह गिद्ध को पकड़ लिया. जहां उसे धूप में रख दिया. साथ ही राजपति ने इसकी जानकारी वनकर्मियों को तुरंत दी.

वहीं, वन विभाग के संजय यादव ने बताया कि हिमालयन प्रजाति के इस गिद्ध को ठंड लग गई है. उन्होंने बताया कि यह हिमालयन प्रजाति का गिद्ध है. वन विभाग के अनुसार हिमालयन प्रजाति का यह गिद्ध वहां चलने वाले बर्फीले तूफानों से परेशान होकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटकते हुए यहां आ गया है. वन विभाग के अधिकारियों को उसकी फोटो भेजी गई तो उन्होंने बताया कि वह गिद्ध जैसा लग रहा है लेकिन गिद्ध नहीं है. जौनपुर वन रेंजर पियूष प्रताप ने बताया कि पक्षी कहीं से उड़कर आया है. उसका इलाज किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मियों ने बताया को कुछ दिनों में उड़ने लायक हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Himalayan vulture: अब शाहजहांपुर में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध

यह भी पढ़ेंःvultures in kaushambi : कानपुर के बाद कौशांबी में मिला हिमालयन गिद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.