ETV Bharat / state

बरेलीः मंदिर में फांसी पर लटका मिला पुजारी का शव, मचा हड़कंप

बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में पुजारी की मौत से क्षेत्र में दहशत का महौल है. पुजारी का शव मंदिर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है. वहीं मृतक का मोबाइल भी नहीं बरामद हुआ है.

etv bharat
मृतक पुजारी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:04 AM IST

बरेलीः बारादरी थाना क्षेत्र की माधोबाड़ी कालोनी स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को पुजारी का शव फांसी पर लटका मिला. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट के साथ बारादरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

पुजारी कर रहा था पढ़ाई
मूल रूप से हरदोई के रहने वाले विजय नारायण का बेटा मनीष उर्फ राम दीक्षित निजी कॉलेज से बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था. विजय माधोबाड़ी के शिव मंदिर में पुजारी का काम करता थे. उनका इकलौता बेटा भी उन्हीं के साथ मंदिर में पूजा पाठ करता था. बीते 5 दिन पहले विजय अपनी पत्नी के साथ अपने गांव चले गए. तब से उनका बेटा मंदिर में ही रह रहा था. गुरुवार सुबह मंदिर देर तक नहीं खुला तो पड़ोसी युवक अपने घर की दीवार फांदकर मंदिर में घुसा और चिल्लाता हुआ बाहर आया.

मृतक का फोन गायब
पड़ोसी युवक ने बाहर निकलकर बताया कि मनीष उर्फ राम दीक्षित फांसी पर लटका हुआ है. यह सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बारादरी थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. मृतक मनीष के पास जो फोन था वह भी बरामद नहीं हो पाया है, जिससे अनहोनी की आशंका जाहिर हो रही है.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पुलिस ने मनीष के घर वालों को घटना की जानकारी दी है. वे लोग भी हरदोई से बरेली के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस अफसरों का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

बरेलीः बारादरी थाना क्षेत्र की माधोबाड़ी कालोनी स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को पुजारी का शव फांसी पर लटका मिला. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट के साथ बारादरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

पुजारी कर रहा था पढ़ाई
मूल रूप से हरदोई के रहने वाले विजय नारायण का बेटा मनीष उर्फ राम दीक्षित निजी कॉलेज से बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था. विजय माधोबाड़ी के शिव मंदिर में पुजारी का काम करता थे. उनका इकलौता बेटा भी उन्हीं के साथ मंदिर में पूजा पाठ करता था. बीते 5 दिन पहले विजय अपनी पत्नी के साथ अपने गांव चले गए. तब से उनका बेटा मंदिर में ही रह रहा था. गुरुवार सुबह मंदिर देर तक नहीं खुला तो पड़ोसी युवक अपने घर की दीवार फांदकर मंदिर में घुसा और चिल्लाता हुआ बाहर आया.

मृतक का फोन गायब
पड़ोसी युवक ने बाहर निकलकर बताया कि मनीष उर्फ राम दीक्षित फांसी पर लटका हुआ है. यह सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बारादरी थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. मृतक मनीष के पास जो फोन था वह भी बरामद नहीं हो पाया है, जिससे अनहोनी की आशंका जाहिर हो रही है.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पुलिस ने मनीष के घर वालों को घटना की जानकारी दी है. वे लोग भी हरदोई से बरेली के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस अफसरों का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.