बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रधान के दत्तक पुत्र ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भोजीपुरा पुलिस मौके से एक तमंचा बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जटौआ निवासी प्रधान ताज मोहम्मद अंसारी के कोई संतान नहीं है. प्रधान ताज मोहम्मद ने बताया कि बचपन में ही उन्होंने अपने भाई ताहिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद जीशान को गोद ले लिया था. एक मार्च को बहेड़ी इलाके के हुलासपुरा गांव निवासी आबिदा के साथ जीशान की शादी हुई थी. वहीं, रविवार की शाम साढ़े 8 बजे जीशान ने अपने कमरे में आत्महत्या करने की कोशिश की. ताज मोहम्मद ने बताया कि बेटे के कमरे से गोली की आवाज आने पर उसकी पत्नी नसरीन दौड़ कर मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने घायल जीशान को गंभीर हालत मे भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात जीशान की मौत हो गई. मौत की खबर से प्रधान के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह चौकी इंचार्ज धौंराटांडा मुनेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंच गये.
भोजीपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह की सूचना पर फोरेंसिक लैब की टीम भी घटनासथल पर पहुंच गई. पुलिस और फोरेंसिक लैब की टीम ने घटनासथल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने मौके से तमंचा व मृतक जीशान का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें- Murder In Aligarh: मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट