बरेली : जिले में राशन की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र के माधोबड़ी स्थित गोदाम में छापा मारकर बड़ी मात्रा में सरकारी राशन पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
गरीबों को कम दाम पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी राशन उपलब्ध कराती है. सरकार की इस योजना को बरेली में राशन माफिया पलीता लगा रहे हैं.
उतारी जा रहीं थी चावल की बोरियां
सरकार ने गरीबों में वितरित करने के लिए चावल भेजा है. मुखबिर से सूचना मिले के बाद पुलिस ने माधोबड़ी इलाके में बने गोदाम पर छापा मार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक से सरकारी चावल की बोरियां उतरते हुए मिलीं. इस पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को दी. सूचना पर पहुंची पूर्ति विभाग की टीम ने जांच करने के बाद राशन माफिया के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी.
450 बोरियां मिलीं
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गोदाम से सरकारी चावल की 450 बोरियां मिली हैं. इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.